[darkmysite switch="1" width_height="45px" border_radius="30px" icon_width="20px" light_mode_bg="#121116" dark_mode_bg="#ffffff" light_mode_icon_color="#ffffff" dark_mode_icon_color="#121116"]

“नेत्र सेवा का महापर्व: कुचेरा में नि:शुल्क नेत्र जाँच व लेंस प्रत्यारोपण शिविर — आमजन के लिए अनमोल अवसर”

SHARE:

कुचेरा (तेजाराम लाडणवा)

श्री अटल छत्र बटुक भैरव नाथ की कृपा से श्री भैरव आई केयर एवं आनंद आई हॉस्पिटल, मेड़ता सिटी के संयुक्त तत्वावधान में देव श्री सेवा समिति तथा जिला अंधता निवारण समिति नागौर के सहयोग से 17 जनवरी (शनिवार) को नि:शुल्क नेत्र जाँच व लेंस प्रत्यारोपण शिविर आयोजित होगा। शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक नगर पालिका रोड स्थित श्री भैरव आई केयर पर लगाया जाएगा।
शिविर में सभी मरीजों की नेत्र जाँच, मोतियाबिंद जाँच व लेंस प्रत्यारोपण, अनुभवी नेत्र विशेषज्ञों का परामर्श, दवाइयाँ एवं ऑपरेशन के दौरान दिया जाने वाला चश्मा पूर्णतः नि:शुल्क उपलब्ध रहेगा। साथ ही शुगर व ब्लड प्रेशर जाँच भी नि:शुल्क की जाएगी जबकि चश्मों पर विशेष छूट दी जाएगी।
शिविर संबंधी जानकारी देते हुए आनंद आई हॉस्पिटल मेड़ता सिटी के डायरेक्टर नवरत्न सिंह सांखला ने बताया कि “ग्रामीण क्षेत्रों में नेत्र स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता बढ़ाने तथा जरूरतमंद मरीजों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह शिविर लगाया जा रहा है। समाज के अधिकतम लोग इसका लाभ लें, यही हमारा उद्देश्य है।” उन्होंने बताया कि चयनित मरीजों के लिए कुचेरा से मेड़ता सिटी स्थित आनंद आई हॉस्पिटल तक नि:शुल्क बस सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, जहां ऑपरेशन एवं अन्य उपचार प्रक्रिया विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में की जाएगी।
आयोजकों ने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में शिविर का लाभ लेने की अपील की है। उल्लेखनीय है कि श्री भैरव आई केयर पर प्रत्येक रविवार को नेत्र जाँच निःशुल्क की जाती है तथा सेवाएँ प्रतिदिन उपलब्ध रहती हैं।

नोट: मरीज मोबाइल नंबर व आधार कार्ड की दो फोटो कॉपी साथ रखें।

Join us on:

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now