
फुलेरा ( दामोदर कुमावत)
सदगुरु कबीर चेतन आश्रम पीह में बुधवार को कबीर पंथ के महंत रहे हरिसिंह राठौड़ साहेब का 9 वा निर्वाण दिवस, मकर संक्रांति पर भजन, सत्संग व प्रवचनों के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम गुरुदेव की समाधि स्थल पर दीप प्रज्वलित किया गया तथा संत उमा राम जी द्वारा सत्यनाम धुन सुनाई गई,

मेड़ता से पधारे कबीर पंथ के महंत चुका माताजी व भँवरलाल पिलानिया द्वारा भजनों एंव कबीर साहब की साखियों पर ज्ञान चर्चा की गई। साथ ही एक बजकर दस मिनट पर गुरुदेव के चरणों में भक्तों के द्वारा ध्यान लगाकर 2 मिनट का मौन रखा गया।

अजमेर से पधारे महंत सुशीला माताजी ने भी सतगुरु के भजनों द्वारा गुरुदेव का स्मरण किया तथा गुरुदेव की कर्मभूमि कबीर आश्रम पीह के महंत सतनाम सिंह जी राठौड़ साहब द्वारा भी भजन व ज्ञान चर्चा की गई
इस अवसर पर आश्रम से जुड़े सैकड़ो भक्तों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई तथा गुरुदेव को श्रद्धा पूर्वक याद कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में गुरुदेव की आरती की गई तथा सभी संतों, महंतों व भक्तों ने भंडारे का प्रसाद प्राप्त किया सद्गुरु भंडारा प्रसाद श्री रतन सिंह जी के द्वारा दिया गया।

Author: Aapno City News




