
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
राज्य सरकार के शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के अंतर्गत आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण डॉ टी शुभ मंगला के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर द्वितीय मनीष मित्तल के मार्गदर्शन में फुलेरा में श्री राम द्वारा भवन में फूड लाइसेंस रजिस्ट्रेशन शिविर का आयोजन किया गया ,

इस संबंध में समाचार पत्र एवं सोशल मीडिया के माध्यम से फूड बिजनेस ओपरेटर को सूचना दी गयी , इस कैंप में कुल 38 आवेदन रजिस्ट्रेशन के लिये तथा 2 आवेदन लाइसेंस के लिये प्राप्त हुये जिनमें मौके पर 25 खाद्य रजिस्ट्रेशन व आवेदनकर्ताओं को वितरित किया गया एवं मौके पर खाद्य व्यापारियों को खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम की जानकारी दी गई,

खाद्य सामग्री के रख रखाव,फूड लाइसेंस की शर्तों का पालन,खाद्य सामग्री को ढककर रखने,पैकिंग आइटम पर निर्माण तिथि, एक्सपायरी तिथि अनिवार्य,बिल से माल खरीदने एवं बेचने आदि की जानकारी दी गई।इस शिविर से राज्य सरकार को कुल 39,000/ रूपये का राजस्व प्राप्त, कैंप का प्रबंधन खाद्य सुरक्षा अधिकारी रमेश चंद यादव द्वारा किया गया। इस मौके पर फुलेरा व्यापार महासंघ के कोषाध्यक्ष प्यारेलाल कुमावत, विमल जैन, भूपेंद्र गुप्ता,हर गोपाल साहू सहित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Author: Aapno City News





