[darkmysite switch="1" width_height="45px" border_radius="30px" icon_width="20px" light_mode_bg="#121116" dark_mode_bg="#ffffff" light_mode_icon_color="#ffffff" dark_mode_icon_color="#121116"]

पुण्य स्मृति में रोशन हुईं सैकड़ों आंखें, मेड़ता में 211 मरीजों ने उठाया नेत्र शिविर का लाभ

SHARE:


मेड़ता सिटी (तेजाराम लाडणवा )
स्वर्गीय शांति देवी धर्मपत्नी स्वर्गीय रामनारायण तोलंबिया की पुण्य स्मृति में मेड़ता सिटी में रविवार को मानव सेवा का अनुपम उदाहरण देखने को मिला। गुरु हस्ती नेत्र चिकित्सालय पीपाड़, मीरा लेब एंड डिजिटल एक्स-रे मेड़ता, परमात्माचंद भंडारी, जिला अंधता निवारण समिति जोधपुर तथा श्री किशन देव महाराज व दादोसा परिवार के संयुक्त तत्वावधान में विशाल नेत्र जांच एवं लेंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में कुल 211 मरीजों ने निःशुल्क नेत्र जांच करवाई, वहीं 65 मरीजों को लेंस प्रत्यारोपण के लिए चिन्हित किया गया। इन सभी मरीजों का पीपाड़ स्थित गुरु हस्ती विहार चिकित्सालय में डॉ. साहिल भंडारी के नेतृत्व में ऑपरेशन किया जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महंत हरिनारायण महाराज, नगर पालिका अध्यक्ष शोभा लाहोटी, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अखिल गुप्ता, भारत विकास परिषद अध्यक्ष श्याम सुंदर दाधीच एवं माली समाज अध्यक्ष मनोहरलाल गहलोत उपस्थित रहे।
महंत हरिनारायण महाराज ने कहा कि नेत्र शिविर ऐसा पुण्य कार्य है, जो अंधकार में डूबे जीवन को प्रकाश प्रदान करता है। आंखों की रोशनी मिलना किसी भी इंसान के लिए नया जीवन मिलने जैसा है। वहीं पालिका अध्यक्ष शोभा लाहोटी ने इसे समाज के लिए प्रेरणादायी बताते हुए कहा कि दादोसा परिवार द्वारा लगातार किए जा रहे सेवा कार्य वास्तव में सच्चे पुण्य हैं।
मीरा लेब की ओर से भगवतीलाल टेलर ने बताया कि यह शिविर स्व. शांति देवी की स्मृति में आयोजित किया गया है, ताकि उनकी याद जन-जन के जीवन में उजास बनकर बनी रहे।

Join us on:

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now