

मेड़ता सिटी (तेजाराम लाडणवा)
हरसोलाव की पावन धरा पर शीघ्र ही ऐसा आध्यात्मिक महोत्सव सजेगा, जो न केवल गांव बल्कि समूचे क्षेत्र की आत्मा को भक्ति से सराबोर कर देगा।

भक्त शिरोमणि श्री श्रीयादे माता प्रजापति की जन्म जयंती के शुभ अवसर पर समस्त प्रजापति समाज, हरसोलाव द्वारा श्रीमद् भागवत कथा एवं ‘नानी बाई रो मायरो’ का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन श्रद्धा, आस्था और संस्कारों का जीवंत संगम बनेगा, जहां हर हृदय भक्ति के रस में डूब जाएगा।

यह दिव्य आयोजन 13 जनवरी से 19 जनवरी तक श्री श्रीयादे माता प्रजापति के मंदिर प्रांगण, हरसोलाव में संपन्न होगा। इन सात दिनों में भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं से सजी श्रीमद् भागवत कथा का पावन वाचन प्रसिद्ध कथावाचक श्री राधेजी महाराज के मुखारविंद से होगा, जिनकी अमृतवाणी श्रोताओं के मन को प्रभु चरणों से जोड़ देगी। वहीं ‘नानी बाई रो मायरो’ की हृदयस्पर्शी कथा का वाचन लक्ष्मणजी द्वारा किया जाएगा, जो भक्ति, समर्पण और प्रेम का अद्भुत संदेश देगी।

इसके पश्चात 20 जनवरी को भक्त शिरोमणि श्री श्रीयादे माता प्रजापति की जन्म जयंती महोत्सव बड़े ही श्रद्धा भाव से मनाया जाएगा। इस दिन विशेष आरती एवं पूजार्चना होगी, जिसमें हजारों श्रद्धालु माता के चरणों में शीश नवाकर आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।
समस्त प्रजापति समाज द्वारा ग्राम हरसोलाव में पहली बार इतने विराट स्वरूप में हो रहे इस आयोजन को लेकर पूरे क्षेत्र में आध्यात्मिक उत्साह की लहर है। यह केवल एक धार्मिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि आस्था का महाकुंभ है, जहां हर वर्ग, हर आयु के श्रद्धालु एक साथ भक्ति की धारा में बहेंगे।
आयोजकों ने मेड़ता क्षेत्र सहित आसपास के सभी गांवों के धर्मप्रेमी जनों से हृदय से आग्रह किया है कि वे सपरिवार पधारकर इस पुण्य महोत्सव के साक्षी बनें। यह अवसर केवल सुनने का नहीं, बल्कि स्वयं को प्रभु भक्ति में समर्पित करने का है।
जो एक बार इस कथा पंडाल में पहुंचेगा, वह खाली मन नहीं लौटेगा—वह साथ ले जाएगा शांति, श्रद्धा और जीवन को नई दिशा देने वाला दिव्य प्रकाश। हरसोलाव की धरती इन दिनों भक्ति के स्वर्ग में परिवर्तित होने जा रही है, जहां कदम-कदम पर भगवान का स्मरण और माता श्रीयादे का आशीर्वाद मिलेगा।

Author: aapnocitynews@gmai.com





