
फुलेरा(दामोदर कुमावत) रेलवे पेंशनर समिति शाखा फुलेरा की मासिक मीटिंग शनिवार को प्रातः 11बजे आदर्श विद्या मंदिर स्कूल सांभर रोड़ फुलेरा में शाखाध्यक्ष रमेश चंद वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई सर्व प्रथम इस माह दिवंगत पेंशनर्स साथियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई साथ ही नए सदस्यों का माला पहना कर स्वागत किया गया।सचिव लाल चंद कुमावत ने इस माह किए गए

कार्यों एवं पेंशन अदालत 15 दिसंबर 2025 के निर्णयों के बारे में अवगत कराया शाखा कोषाध्यक्ष सी.पी.त्रिपाठी ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एवं पंजाब नेशनल बैंक में पेंशनर्स को आ रही परेशानी के बारे में चिंता व्यक्त करते हुए अवगत कराया, बताया कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में पारिवारिक पेंशनर को पिछले 2 साल से पति की मृत्यु के बाद पेंशन जारी नहीं की जा रही है जिससे जीवन यापन में बहुत कठिनाई हो रही है। पंजाब नेशनल बैंक में 80 वर्ष या इससे अधिक पेंशनरों को बैंक की सीढ़ियां चढ़ कर बैंक में पहुंचने में भारी कठिनाई हो रही है।

इसके लिए वृद्ध पेंशनर्स को बैंक कार्य में सहयोग प्रदान करने के लिए नीचे ही उनके लिए व्यवस्था करने की मांग की गई। मंच संचालन श्याम लाल सैनी ने किया।मीटिंग में गिरधर गोपाल, छीतर मल, घनश्याम जांगिड़, अशोक कुमार शर्मा,मोहन लाल जांगिड़, रमेश चंद कुमावत, भगवती प्रसाद डीक्या, महेश कुमार वर्मा, किशन लाल सैनी, रमेश चंद एस.आर., शेष नारायण सैनी, वीरेन्द्र कुमार बंसल, बनवारी लाल कुमावत, महेश कुमार वर्मा,राम प्रसाद कुमावत, टीकम चंद, भीकम चंद, मुकेश कुमार झा, शंकर लाल, विक्रम सिंह, जगदीश प्रसाद कुमावत, गणपत हटवाल, श्रीमति गीता शर्मा, ललित मोहन ओबेरॉय आदि बड़ी संख्या में पेंशनर ने भाग लिया।

Author: Aapno City News





