


मेड़ता सिटी (तेजाराम लाडणवा)
सार्वजनिक हिंदू धर्मशाला ट्रस्ट मेड़ता सिटी की ओर से चतुरदास जी महाराज की बुटाटी धाम में नव निर्मित सार्वजनिक हिंदू धर्मशाला का उद्घाटन एवं श्रीमद् भागवत कथा के दिव्य आयोजन की तैयारियाँ पूर्ण हो गई हैं। ट्रस्ट द्वारा यह कार्यक्रम 16 जनवरी से 23 जनवरी 2026 तक आयोजित होगा।
बालाजी सेवा धाम के पीठाधीश्वर, आनंद विभूषित महामंडलेश्वर आचार्य श्री बजरंग दास महाराज के मुखारविंद से प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा का रसपान कराया जाएगा।
23 जनवरी को धर्मशाला का उद्घाटन होगा 12:15 पर आयोजित होगा
ट्रस्ट के महावीर प्रसाद मित्तल ने बताया कि कथा प्रारंभ से पूर्व 16 जनवरी की सुबह 10:15 बजे चतुरदास जी महाराज मंदिर से विशाल कलश यात्रा निकलेगी, जो कथा स्थल तक पहुंचेगी। कलश यात्रा में भारी संख्या में महिलाओं सहित बड़ी संख्या में भक्तगण भाग लेंगे।
जनहित में धर्मशाला का निर्माण
बुटाटी धाम में लकवा पीड़ित मरीज बड़ी संख्या में आते हैं, ऐसे में आम श्रद्धालुओं व मरीजों के परिजनों को सुविधा उपलब्ध कराने हेतु सार्वजनिक हिंदू धर्मशाला ट्रस्ट मेड़ता सिटी ने धर्मशाला का निर्माण करवाया है। कार्यक्रम के दौरान धर्मशाला का शुभ उद्घाटन भी संपन्न होगा।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में संत, महंत, श्रद्धालु व भक्तों की उपस्थिति रहने की संभावना है। धार्मिक एवं सामाजिक महत्व के इस आयोजन को लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल है।

Author: aapnocitynews@gmai.com





