
मेड़ता सिटी।
स्वामी विवेकानंद जयंती (युवा दिवस) पर 12 जनवरी को ग्राम पंचायत आकेली-ए में ‘विद्या विजय पथ’ सेमिनार का आयोजन होगा। यह आयोजन मेड़ता क्षेत्र के शिक्षा जगत में नया अध्याय जोड़ेगा। कार्यक्रम में जिले के वरिष्ठ अधिकारी व शिक्षाविद एक ही मंच से छात्रों को करियर की दिशा दिखाएंगे। मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित विद्यार्थियों को प्रशासनिक सेवा और समाज निर्माण की प्रेरणा देंगे।
ग्रामीण छात्रों की 12वीं के बाद होने वाली उलझनों को दूर करने के लिए 20-20 मिनट के सघन सत्र होंगे। एग्रो एक्सपर्ट हरेन्द्र कुमार, प्रो. बरकत अली, प्रो. प्रेम किशोर बेड़ा, नाथूराम थिरोदा सहित विशेषज्ञ कृषि, कला-वाणिज्य, विज्ञान, स्टार्टअप और खेल के माध्यम से करियर के नए रास्ते बताएंगे।
इस अवसर पर करियर जागरूकता बुकलेट का विमोचन भी होगा, जिसमें स्कॉलरशिप, सरकारी नौकरियां और कौशल विकास से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां होंगी। कार्यक्रम 11:15 बजे से 2:15 बजे तक राउमा विद्यालय आकेली-ए में आयोजित होगा। यह सेमिनार विद्यार्थियों के भविष्य को नई उड़ान देने वाला साबित होगा।


Author: aapnocitynews@gmai.com





