
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
उत्तर पश्चिम रेलवे, पश्चिम रेलवे, पश्चिम मध्य रेलवे के लगभग 91 हजार अंशधारकों की प्रतिष्ठित जे सी बैंक के प्रमुख दोनों पदों पर वेस्टर्न और नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन और एससी एसटी एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से कब्जा किया। अध्यक्ष पद पर मुम्बई के अजीत कुमार यादव कोटा के देवनारायण को हराकर अध्यक्ष, जबकि जयपुर के सुभाष मीना भावनगर के रोहिताश मीना को हराकर निर्वाचित हुए।

विजयी उपाध्यक्ष सुभाष मीना और उनके साथ मुम्बई से लौटे यूनियन के महामंत्री मुकेश माथुर, एसोसिएशन के रामसिंह,विनोद मीना, रामबाबू गौतम, निदेशक सुरेंद्र बधाला, प्रवीण नाम्बियार, महेश चौधरी का सैकड़ो रेल कर्मियों ने जयपुर में भव्य स्वागत किया।

इस अवसर पर जयपुर बैंक के उपाध्यक्ष राजेश वर्मा, घासीराम नरेडिया, गोपाल मीना, देशराज चौधरी, रामनिवास चौधरी, राजेश छावल, मुकुट सिंह, पदम सिंह मीणा, सुनील मीना, अजय गुर्जर, अजय चौधरी, ओम प्रकाश ओला, भागीरथ आदि सहित अनेक कार्यकर्ता एवं रेल कर्मचारी उपस्थित थे।

Author: Aapno City News





