
फखरुद्दीन खोखर रूण
युवाओं ने मेहनत सें पाया मुकाम
रूण-पंचायत समिति मूंडवा के गांव रूण में स्थित स्टूडेंट डिजीटल लाइब्रेरी में स्वाध्याय कर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता अर्जित कर राजकीय सेवा में अन्तिम रूप से चयनित होने पर शनिवार देश शाम को इनका मान सम्मान किया गया।

शिक्षक ओमप्रकाश लालरिया ने बताया रूण के सुनिल घासल व पूजा शर्मा पटवारी में ,लक्ष्मण जाजड़ा कनिष्ठ लिपिक में तथा इन्दोकली से सुरेश मुण्डेल,रामकुवार मुण्डेल राज. पुलिस में रामकिशोर मुण्डेल एयर फोर्स में, महेन्द्र मुण्डेल का अध्यापक में चयन होने पर खुशी जाहिर की।

साथ ही गांव रूण की प्रियंका नरादणिया का राज. पुलिस में, प्रियतम शर्मा का अध्यापक पद पर अन्तिम रूप से चयन होने पर लाइब्रेरी परिवार द्वारा इन सभी 10 प्रतिभाओं का मान सम्मान किया गया। इस दौरान महेश सर्वा, मूलचंद शर्मा, मनीराम डूकिया, ताराचंद शर्मा,बलदेवराम घासल, डाॅ.दीनदयाल चौधरी, अर्जुन शर्मा सहित लाइब्रेरी में अध्ययन करने वाले प्रतियोगी उपस्थित रहे। लालरिया ने सभी अन्य प्रतियोगियो को अपने लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए लगन से पाठ्यक्रमानुसार कड़ी मेहनत करने की बात कही। सभी का आभार जताया।

Author: Aapno City News





