
दैनिक यात्रियों की गंभीर समस्याओं पर हुई विस्तार से चर्चा।
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
दैनिक रेल यात्रियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर दैनिक रेल यात्री संघ (एकीकृत) फुलेरा एवं दैनिक रेल यात्री महासंघ आसलपुर–जोबनेर के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह को एक संयुक्त ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में विशेष रूप से शाम के समय कनकपुरा–जयपुर–भोपाल रेलगाड़ी में अत्यधिक भीड़ के कारण दैनिक यात्रियों को हो रही परेशानियों से अवगत कराया गया। प्रतिनिधियों ने बताया कि बीते कई वर्षों में भीड़ के चलते दुर्घटनाएं तक हो चुकी हैं, जिसमें यात्रियों की जान भी जा चुकी है।

इस समस्या हेतु सुझाव दियागया कि शाम 5:00 से 5:30 बजे के बीच एक डेमो ट्रेन सीमित ठहराव के साथ चलाई जाए, जो शाम को ही वापस जयपुर लौट आए। वर्तमान में जयपुर–सीकर के बीच चल रही एक ट्रेन सुबह 10:30 बजे जयपुर पहुंचती है और शाम 7:35 बजे जयपुर से सीकर जाती है। यदि यह ट्रेन फुलेरा तक जाकर पुनः जयपुर– सीकर रूट पर संचालित की जाए तो दैनिक यात्रियों को बड़ी राहत मिल सकती है। इस पर सांसद राव राजेंद्र सिंह ने संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।प्रतिनिधिमंडल ने फुलेरा जंक्शन पर लंबी दूरी की ट्रेनों के ठहराव का मुद्दा भी उठाया।

जिसमें गुवाहाटी एक्सप्रेस, अहमदाबाद–वाराणसी एक्सप्रेस एवं उदयपुर–जलपाईगुड़ी जैसी साप्ताहिक ट्रेनें फुलेरा से जयपुर के बीच मात्र 55 किलोमीटर की दूरी एक घंटा 40 मिनट में तय करती हैं, जबकि एक्सप्रेस ट्रेनें यही दूरी 40 मिनट में पूरी कर लेती हैं। यदि इन ट्रेनों को फुलेरा जंक्शन पर दो मिनट का ठहराव दिया जाए तो आसपास के क्षेत्र के हजारों यात्रियों को सीधी सुविधा मिलेगी इस अवसर पर आसलपुर–जोबनेर रेलवे स्टेशन पर जयपुर–मारवाड़–जयपुर एक्सप्रेस (19735/19736) के ठहराव सुनिश्चित करवाने पर सांसद राव राजेंद्र सिंह का आभार व्यक्त किया गया।इसके बाद मेगा हाईवे पर फाटक संख्या LC-243 (स्पेशल), आसलपुर–जोबनेर प्रस्तावित रेलवे ओवरब्रिज निर्माण को लेकर चर्चा की गई। सांसद ने बताया कि यह रेलवे ओवरब्रिज भारत सरकार एवं राजस्थान सरकार के द्वारा स्वीकृत हो चुका है और शीघ्र ही निर्माण कार्य प्रारंभ करवाने के प्रयास किए जाएंगे।इस प्रतिनिधिमंडल में
दैनिक रेल यात्री महासंघ आसलपुर–जोबनेर के अध्यक्ष गोपाल लाल कुमावत,सचिव नरेंद्र पारिक,उपाध्यक्ष शिवपाल प्रजापत (ढाणी बोराज),
संगठन मंत्री राजेंद्र पारिक (ढाणी बोराज),सीताराम यादव,
तथा दैनिक रेल यात्री संघ (एकीकृत) फुलेरा अध्यक्ष अशोक वासदेव उपस्थित रहे।

Author: aapnocitynews@gmai.com





