
उत्कृष्ट सेवादारों एवं अधिकारियों का किया गया सम्मान।
फुलेरा (दामोदर कुमावत)।
प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर सांभर झील अब देश–विदेश के पर्यटकों की पहली पसंद बनती जा रही है। इसी क्रम में आयोजित पांच दिवसीय सांभर फेस्टिवल 2025 का बुधवार दोपहर भव्य समापन हुआ। समापन समारोह में जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह मुख्य अतिथि रहे, जबकि पूर्व विधायक निर्मल कुमावत विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में जयपुर जिला दक्षिण भाजपा अध्यक्ष राजेश गुर्जर, शिवजी राम कुमावत, सांभर भाजपा अध्यक्ष पवन कुमार मोदी, फुलेरा भाजपा अध्यक्ष प्रणव कयाल सहित पर्यटन एवं विभिन्न विभाग के अधिकारी- कर्मचारी मौजूद रहे।इस अवसर पर सांसद राव राजेंद्र सिंह ने कहा कि आने वाले समय में सांभर फेस्टिवल को और अधिक विकसित किया जाएगा, जिससे क्षेत्र को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर नई पहचान मिलेगी।

उन्होंने बताया कि इस वर्ष फेस्टिवल के दौरान करीब चार लाख से अधिक पर्यटकों ने सांभर झील की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लिया। सैलानी झील के किनारे ठहरकर चांदनी रात में इसके मनमोहक दृश्य को निहारते नजर आए।फेस्टिवल के दौरान पर्यटन विभाग के तहत आयोजित जिप ट्रेन सवारी, पैरामोटरिंग, पैराग्लाइडिंग एवं पारा सेलिंग जैसी रोमांचक गतिविधियां पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहीं। वहीं, राजस्थानी लोक नृत्य, कालबेलिया, कठपुतली नृत्य और घूमर जैसी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।समापन अवसर पर सांसद राव राजेंद्र सिंह ने फेस्टिवल के सफल आयोजन में योगदान देने वाले कर्मचारियों एवं अधिकारियों को प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

Author: aapnocitynews@gmai.com





