
मेड़ता सिटी (तेजाराम लाडणवा)
नववर्ष 01 जनवरी को मेड़ता सिटी के नागरिकों के लिए स्वास्थ्य की दिशा में एक सराहनीय पहल शुरू होने जा रही है। सेठ श्री रामकरण झामड़ जैन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित श्री मरुधर केसरी स्वास्थ्य केन्द्र के तत्वावधान में शहरवासियों हेतु निःशुल्क योग कक्षाओं का नियमित आयोजन किया जाएगा।
इस संबंध में सुभाष झामड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रस्ट का उद्देश्य आमजन को योग से जोड़कर निरोगी जीवन की ओर प्रेरित करना है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए पुरुषों एवं महिलाओं के लिए अलग–अलग समय पर प्रतिदिन निःशुल्क योग कक्षाओं का संचालन किया जाएगा, ताकि प्रत्येक वर्ग के लोग सहज रूप से इस सेवा का लाभ उठा सकें।
उन्होंने बताया कि पुरुषों के लिए प्रतिदिन प्रातः 07:15 बजे से 08:15 बजे तक योग कक्षा आयोजित होगी, जिसका संचालन योग आचार्य श्री सत्येन्द्र जी घारु करेंगे। वहीं महिलाओं के लिए प्रतिदिन दोपहर 03:15 बजे से 04:15 बजे तक योग कक्षा आयोजित की जाएगी, जिसे योग आचार्या श्रीमती अंजना जी संचालित करेंगी। दोनों ही कक्षाएं पूर्णतः निःशुल्क रहेंगी।
योग कक्षाओं का आयोजन आचार्य श्री रघुनाथ जैन स्मृति भवन, गांधी चौक के पास, स्टेशन रोड, मेड़ता सिटी में किया जाएगा। इस सेवा के मार्गदर्शक ताराचंदजी मारोठिया रहेंगे।
गौतम झामड़ ने शहरवासियों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस जनहितकारी योग सेवा का लाभ उठाएं और नववर्ष की शुरुआत स्वस्थ एवं सकारात्मक जीवन के संकल्प के साथ करें।




Author: aapnocitynews@gmai.com





