[darkmysite switch="1" width_height="45px" border_radius="30px" icon_width="20px" light_mode_bg="#121116" dark_mode_bg="#ffffff" light_mode_icon_color="#ffffff" dark_mode_icon_color="#121116"]

मीरा नगरी मेड़ता सिटी में भक्ति उत्सव का आगाज़, भूमि पूजन व ध्वजारोहण के साथ श्रीमद् भागवत कथा की तैयारियाँ तेज

SHARE:

भक्ति में डूबेगी मीरा नगरी: श्रीमद् भागवत कथा को लेकर मेड़ता सिटी में उत्सव सा माहौल

मेड़ता सिटी(तेजाराम लाडणवा)
मीरा की पावन नगरी मेड़ता सिटी एक बार फिर भक्ति, श्रद्धा और सनातन संस्कृति के रंगों में रंगने जा रही है। आगामी 5 से 11 जनवरी 2026 तक आयोजित होने वाली श्रीमद् भागवत कथा को लेकर शहर ही नहीं, आसपास के गांवों में भी जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। कथा की तैयारियाँ पूरे शबाब पर हैं और हर ओर धर्ममय वातावरण बन चुका है।

कथा के प्रचार-प्रसार के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं, जो गांव-गांव जाकर श्रद्धालुओं को पीले चावल देकर आमंत्रण दे रही हैं। ग्रामीण अंचल से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बसों की विशेष व्यवस्था, साथ ही भोजन, जलपान एवं ठहराव की विशाल व्यवस्थाएँ भी सुनिश्चित की गई हैं, ताकि कोई भी भक्त असुविधा महसूस न करे।

इसी क्रम में मंगलवार को कथा स्थल मूलराज बांकीदास का बंगला, बस स्टैंड के पास पांडाल निर्माण से पूर्व भूमि पूजन एवं ध्वजारोहण का भव्य आयोजन किया गया। ध्वजारोहण के साथ ही मानो कथा का आध्यात्मिक शंखनाद हो गया और पूरे क्षेत्र में भक्तिमय ऊर्जा का संचार हो गया।

यह दिव्य कथा परम गौभक्त, 200 से अधिक गौशालाओं के प्रेरणास्रोत, मालवा माटी की मां सरस्वती के वरद पुत्र संत श्री कमल किशोर जी नागर के सुपुत्र
संत श्री प्रभुजी नागर के श्रीमुख से प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से हरि इच्छा तक होगी।

भूमि पूजन का कार्य आयोजक समिति की ओर से हरिप्रकाश अग्रवाल द्वारा संपन्न कराया गया। इस अवसर पर शहर के अनेक गणमान्य नागरिक एवं कथा यजमान उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से शांतिप्रकाश अग्रवाल, जुगलकिशोर अग्रवाल, राजेन्द्र पंचभैया, संजय गोयल, कैलाश बिंदल, मुकेश बिंदल, राकेश सिंघल, जितेश अग्रवाल, रामविलास अग्रवाल, महेश गाड़ोदिया, धर्मचंद पाटनी, जीवनराम मास्टर, सालगराम, बल्लू सा मेहता, राम सा पारिक, हरिमोहन अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे।

कथा का संदेश अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे, इसी उद्देश्य से संत श्री रमण राम जी महाराज की चल रही कथा के दौरान श्रीमद् भागवत कथा के पोस्टर का विमोचन भी किया गया।

आयोजक समिति ने बताया कि 31 दिसंबर को कथा कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें शहरवासियों के साथ-साथ मीरा नगरी एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के श्रद्धालुओं को आमंत्रित किया गया है।

कथा आयोजक समिति के संरक्षक जुगलकिशोर अग्रवाल ने सभी धर्मप्रेमी नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में पधारकर श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण कर धर्मलाभ अर्जित करने की अपील की है।

मेड़ता सिटी में इन दिनों हर गली, हर चौक और हर गांव में एक ही चर्चा है—
“आ रही है भागवत कथा… भक्ति का महासंगम!”

Join us on:

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now