


मीरा की जन्मस्थली में गूंजेगा भागवत का अमृतकण-कण में कृष्ण भक्ति से रची-बसी पावन धरा पर होगा भव्य श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव
मेड़ता सिटी (तेजाराम लाडणवा)
विश्व प्रेम दीवानी संत मीराबाई की जन्मस्थली मीरा नगरी मेड़ता सिटी, जहां कण-कण में श्रीकृष्ण भक्ति समाई हुई है, उसी पावन भूमि पर श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन पूरे क्षेत्र के लिए सौभाग्य बनकर आ रहा है। इस दिव्य आयोजन को लेकर श्री चारभुजानाथ एवं मीराबाई कथा आयोजक समिति द्वारा प्रचार-प्रसार को व्यापक रूप दिया गया है, जिससे अधिक से अधिक श्रद्धालु भागवत रस का लाभ ले सकें।
आयोजन समिति के संयोजक जुगल किशोर अग्रवाल, संजय अग्रवाल और राकेश अग्रवाल के नेतृत्व में समिति के सदस्य गांव-गांव व ढाणी-ढाणी पहुंचकर सनातन परंपरा के अनुरूप पीले चावल एवं निमंत्रण पत्रक वितरित कर रहे हैं। श्रद्धा और आस्था के साथ दिए जा रहे ये पीले चावल केवल निमंत्रण नहीं, बल्कि भागवत कथा से जुड़ने का संस्कार बनते जा रहे हैं।
समिति पदाधिकारियों ने बताया कि आगामी 5 से 11 जनवरी तक गांधी चौक बस स्टैंड के समीप स्थित बांकीदास मूलदास बंगला मैदान में प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होगा। इस कथा में मध्यप्रदेश की मालवा माटी से जुड़े नामवर संत कमल किशोर जी नागर के सुपुत्र पंडित प्रभु जी नागर द्वारा भावपूर्ण और ज्ञानवर्धक कथा प्रवचन किए जाएंगे।
प्रचारक नंदू श्री मंत्री ने बताया कि कथा को लेकर नगर सहित आसपास के 50 से अधिक गांवों में उत्साह का माहौल है। श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु गांवों से आने-जाने के लिए वाहनों की व्यवस्था की गई है, वहीं 5 जनवरी को 2100 से अधिक महिलाओं की सहभागिता से भव्य कलश शोभायात्रा निकालकर कथा का शुभारंभ किया जाएगा।
आयोजन समिति ने क्षेत्रवासियों से आह्वान किया है कि वे परिवार सहित पधारकर इस पुण्य आयोजन का साक्षी बनें और मीरा नगरी में होने वाली इस श्रीमद् भागवत कथा के माध्यम से भक्ति, संस्कार और सनातन संस्कृति के दिव्य संदेश को आत्मसात करें।

Author: aapnocitynews@gmai.com





