

28 दिसंबर से 3 जनवरी तक प्रतिदिन दोपहर 2 से 5 बजे तक श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान गंगा यज्ञ कथा होगा वाचन

मेडतासिटी | तेजाराम लाडणवा
मीरा नगरी मेड़ता सिटी में आज 28 दिसंबर से 3 जनवरी तक आयोजित होने वाले श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान गंगा यज्ञ का आज होगा शुभारंभ।

कथा वाचन संत राधिका शरण महाराज (थूर, उदयपुर) के मुखारविंद से किया जाएगा। आयोजन चारभुजा मंदिर के पास स्थित भक्त शिरोमणि मीराबाई स्मारक में प्रतिदिन दोपहर 2:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक होगा।
कथा से पूर्व संत राधिका शरण महाराज के मेड़ता पहुंचने पर श्रद्धालुओं ने भव्य स्वागत किया। महाराज ने चारभुजा नाथ मीरा मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद प्रदान किया। इस दौरान मीरा नगरी के वसींदों एवं बड़ी संख्या में भक्तों ने महाराज को प्रणाम कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
आयोजन स्थल पर कथा के पंडाल को दुल्हन की तरह भव्य एवं आकर्षक ढंग से सजाया गया है, जिससे पूरे क्षेत्र में भक्तिमय और उत्सवपूर्ण वातावरण बन गया है। रंग-बिरंगी सजावट, धार्मिक प्रतीकों और प्रकाश व्यवस्था ने आयोजन की भव्यता को और बढ़ा दिया।
कथा शुभारंभ से पहले शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए महिलाओं द्वारा विशाल कलश यात्रा निकाली जाएगी। सिर पर कलश धारण किए सैकड़ों महिलाएं भजन-कीर्तन करती हुई यात्रा में शामिल होंगी, जिससे पूरा शहर धर्ममय वातावरण से सराबोर हो जाएगा।
आयोजन समिति ने बताया कि इस सात दिवसीय कथा के माध्यम से भक्ति, ज्ञान और वैराग्य का संदेश जन-जन तक पहुंचेगा। समिति ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे सपरिवार कथा में सहभागी बनें और श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का पुण्य लाभ प्राप्त करें।
श्रद्धालुओं का कहना है कि मीरा नगरी में हो रहा यह आयोजन आध्यात्मिक चेतना को नई दिशा देने वाला सिद्ध होगा और मेड़ता की धार्मिक पहचान को और सुदृढ़ करेगा।


Author: aapnocitynews@gmai.com





