
मेड़ता सिटी (नागौर)तेजाराम लाडणवा



68वीं नेशनल 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग चैम्पियनशिप 2025 में मेड़ता क्षेत्र के डांगावास निवासी सुमित टाडा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अंडर-14 वर्ग में नेशनल क्वालीफाई कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि पर परिजनों, रिश्तेदारों एवं खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है।
नेशनल क्वालीफिकेशन के बाद अब सुमित का चयन इंडिया टीम के ट्रायल के लिए हुआ है। वह 5 जनवरी 2026 से 20 जनवरी 2026 तक दिल्ली में आयोजित ट्रायल कैंप में भाग लेगा। ट्रायल में चयन होने पर सुमित अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करेगा।
सुमित की इस ऐतिहासिक सफलता पर उनके पिता रामप्रकाश टाडा सहित जय राणा शिक्षण संस्थान के स्टाफ व विद्यार्थियों ने हर्ष व्यक्त किया। विद्यालय परिसर में सुमित का साफा पहनाकर सम्मान एवं अभिनंदन किया गया और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।

Author: aapnocitynews@gmai.com





