
फुलेरा(दामोदर कुमावत) थाना फुलेरा पर अनु विहार कॉलोनी निवासी किशनलाल पुत्र चंदा लाल जाट ने 18 दिसंबर 25 को दर्ज कराया कि वह दोपहर 12:00 बजे अपने निवास पर पहुंचा तो मकान के मुख्य द्वार व घर के अन्य कमरे के ताले टूटे हुए हैं तथा सारा घरेलू सामान बिखरा हुआ पड़ा है जब घर पर सामान संभाला तो ज्ञात चोरों ने एलइडी टीवी,चांदी कीअंगूठियां, गले की चेन व कुछ जरूरी सामान तथा ₹5000 नगद अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गए।

आदि रिपोर्ट पर थाना प्रभारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए आरोपी घनश्याम उर्फ़ भालू को गिरफ्तार कर उसके पास चोरी किया सामान भी बरामद करने में सफलता हासिल की।
थानाधिकारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि जयपुर जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक के दिशानिर्देश पर वारदातों का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर माल बरामद कर ऐसी वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूदू शिवलाल बैरवा व सांभर वृत्ताअधिकारी अनुपम मिश्रा के सुपरविजन में फुलेरा थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई गठित टीम ने अथक प्रयास करते हुए

आसूचना संकलन कर तकनीकी सहायता से नकबजनी करने वाले आरोपी की पहचान कर आरोपी घनश्याम उर्फ़ भालू पुत्र श्रवण लाल जाति रेगर निवासी सांभरलेक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी किया सामान एलइडी टीवी,अंगूठियां गले की चेन और घरेलू सामान बरामद करते हुए सफलता हासिल की है। थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी घनश्याम सांभर थाने का हिस्ट्री सीटर है।

Author: aapnocitynews@gmai.com





