
राजकार्य में बाधा के मामले में दो महिला आरोपी गिरफ्तार।
दोनों फरार महिलाओं पर 5-5 हजार का इनाम था घोषित।
फुलेरा (दामोदर कुमावत)पुलिस थाना फुलेरा पर राजकार्य में बाधा के एक गंभीर मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 5-5 हजार रुपये की इनामी एवं लंबे समय से फरार चल रही दो वांछित महिला आरोपियों पांची देवी और प्रेम देवी को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार वर्ष 2019 में दर्ज लूट के एक मामले में वांछित आरोपी मूलचन्द्र उर्फ मूल्या की गिरफ्तारी के दौरान आरोपी और उसके परिजनों द्वारा पुलिस टीम पर जानलेवा हमला किया गया था। इस घटना में राजकार्य में बाधा का मामला पुलिस थाना फुलेरा में दर्ज किया गया था। पूर्व में इस प्रकरण में आरोपी मूलचन्द्र उर्फ मूल्या तथा दो महिला आरोपी गोरा देवी और मंजू देवी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त स्कूटी को जब्त किया जा चुका है।

प्रकरण में फरार चल रही दो महिला आरोपियों पांची देवी और प्रेम देवी की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक द्वारा 5-5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूदू और वृत्ताधिकारी सांभरलेक के सुपरविजन में तथा थानाधिकारी फुलेरा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।पुलिस टीम द्वारा आसूचना संकलन और तकनीकी सहायता से लगातार प्रयास करते हुए रविवार को दोनों फरार महिला आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।गिरफ्तार आरोपी पांची देवी पुलिस थाना फुलेरा की हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ चोरी, लूट, अपहरण और राजकार्य में बाधा सहित कुल 10 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। वहीं आरोपी प्रेम देवी के खिलाफ भी राजकार्य में बाधा और मारपीट से संबंधित प्रकरण दर्ज हैं। थानाधिकारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा आगे की जांच एवं कानूनी कार्रवाई जारी है।

Author: aapnocitynews@gmai.com





