
सीएलजी सदस्य करते हैं सेतु का काम: सीआई ओम प्रकाश
फुलेरा (दामोदर कुमावत) राजकीय रेलवे पुलिस थाने पर शनिवार को नए थाना अधिकारी ओम प्रकाश की अध्यक्षता में
सीएलजी सदस्यों एवं सुरक्षा सखियों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में रेलवे सुरक्षा बल निरीक्षक सुरेश कुमार मीणा ने सहयोग करते हुए कहा कि रेलवे स्टेशन, रेल परिसर एवं ट्रेनों में होने वाली अपराधी गति विधियों पर नजर रखते हुए कोई भी घटना होने से पूर्व जीआरपी या आरपीएफ को तुरंत सूचित करें,इससे होने वाले अपराध पर अंकुश लग सके।

बैठक में जी आर पी थानाप्रभारी ओम प्रकाश ने सुखा नशा,साइबर क्राइम, जहर खुरानी एवं रेल यात्रा के दौरान सामंजस्य के साथ सुरक्षा बरतने को कहा। वहीं आगामी मीटिंग सिविल थाना प्रभारी के साथ किए जाने पर जोर देते हुए कहा कि सीएलजी सदस्य पुलिस और जनता के बीच एक सेतु का काम करते हैं।

आज जो सुझाव सीएलजी सदस्यों एवं सुरक्षा सखियों द्वारा हमें मिले हैं उन पर त्वरीत कार्रवाई की जाएगी। बैठक में पूनम कुमावत,एड. सुमित्रा नाथावत,रजनी कुमावत, तारा सोनी, पूजा भाटी, गीता सैनी,श्याम लाल सैनी, महेश दाधीच, दामोदर कुमावत, राजकुमार देवाल,सत्य नारायण एवं राजेंद्र प्रजापत तथा जीआरपी स्टाफ मौजूद रहा।

Author: aapnocitynews@gmai.com





