
स्वँच्छता, सौंदर्य और सुरक्षा को लेकर प्रशासन-व्यापार संघ- पुलिस एकजुट।
दो चरणों की बैठकों में लिए गए अहम निर्णय, मुख्य बाजार की होगी कायाकल्प
फुलेरा (दामोदर कुमावत)।नगर पालिका फुलेरा के नवनियुक्त एवं युवा अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार शर्मा की पहल पर शहर की स्वच्छता, सौंदर्यीकरण एवं यातायात व्यवस्था सुधारने को लेकर बुधवार को नगर पालिका कार्यालय में दो चरणों में महत्वपूर्ण बैठकें आयोजित की गईं।

इनमें व्यापार महासंघ एवं पुलिस प्रशासन के साथ विस्तृत चर्चा कर ठोस निर्णय लिए गए।
दोपहर 3:30 बजे आयोजित पहली बैठक में अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार शर्मा ने व्यापार महासंघ से सहयोग की अपेक्षा जताते हुए कहा कि फुलेरा शहर की सुंदर बसावट के बावजूद गणगौरी बाजार, हलवाई बाजार, इंदिरा मार्केट एवं गांधी चौक जैसे प्रमुख क्षेत्रों में अस्थायी अतिक्रमणों के कारण शहर की छवि और यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है।

बैठक में व्यापार महासंघ अध्यक्ष मनोज आहूजा एवं अन्य व्यापारियों से चर्चा उपरांत निम्न निर्णय लिए गए—गांधी चौक में ठेला-खोमचा व्यवसायियों को व्यवस्थित रूप से खड़ा किया जाएगा।गणगौरी बाजार का सर्वे कर उसे नॉन-वेंडिंग जोन घोषित किया जाएगा।हलवाई बाजार, इंदिरा मार्केट रोड एवं गणगौरी बाजार के ठेला व्यवसायियों को ज्योतिबा फुले सर्किल पर स्थानांतरित किया जाएगा।

गांधी चौक से सब्जी मंडी मार्ग को पूर्ण रूप से अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा।शहर को पॉलीथिन मुक्त बनाने हेतु आगामी तीन दिनों तक जन-समझाइश अभियान चलाया जाएगा।सभी व्यापारियों को अपनी दुकानों पर डस्टबिन रखना अनिवार्य होगा तथा कचरे का निस्तारण केवल पालिका की कचरा संग्रहण गाड़ी में करना होगा।गणगौरी बाजार से ट्रांसपोर्ट कंपनियों को अन्यत्र स्थानांतरित करने का निर्णय लिया गया।
सुरक्षा व्यवस्था पर भी हुआ मंथन:शाम 5:30 बजे आयोजित दूसरी बैठक में नगर पालिका प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं व्यापार महासंघ के प्रतिनिधियों ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की। बैठक में डीवाईएसपी सांभर अनुपम मिश्रा एवं थानाधिकारी फुलेरा राजेंद्र कुमार उपस्थित रहे।बैठक में यह सहमति बनी कि शीघ्र ही व्यापारियों की एक संयुक्त बैठक आयोजित कर शहर के सभी प्रमुख प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। साथ ही—
हलवाई बाजार, इंदिरा मार्केट, गणेश चौक एवं गांधी चौक में अवैध पार्किंग के विरुद्ध पुलिस कार्रवाई की जाएगी।शहर में यातायात पुलिस व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाएगा।सूखा नशा पर पूर्ण प्रतिबंध सुनिश्चित किया जाएगा।सभी दुकानों पर सुरक्षा की दृष्टि से सेंट्रल लॉक लगाना अनिवार्य होगा।डीवाईएसपी अनुपम मिश्रा ने शहर के सौंदर्यीकरण एवं नागरिक सुरक्षा के लिए नगर पालिका प्रशासन एवं व्यापार महासंघ को पुलिस प्रशासन की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार शर्मा, व्यापार महासंघ अध्यक्ष मनोज आहूजा, विमल जैन, प्यारेलाल कुमावत, सूजाराम कुमावत, विमल सोनी, महावीर जैन, हरजीत सिंह, महेश दाधीच, संजय शर्मा सहित पालिका से कृष्ण कुमार यादव, अजय चौधरी, नरेंद्र वर्मा, राकेश कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Author: aapnocitynews@gmai.com





