
वार्ड 21,22 व 23 सहित लोग हुए लाभान्वित।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) शहरी समस्या समाधान शिविर 2025 के तहत बुधवार को नगरपालिका सभागार में वार्ड नंबर 21,22 व 23 सहित पालिका क्षेत्र के लोगों के शिविर में जन्म -मृत्यु, विवाह पंजीकरण,जन आधार अपडेट, रोड लाइट सहित समस्याओं का त्वरित समाधान किया गया। जिससे लोग लाभान्वित हुए।

पालिका अधिशाषी अधिकारी सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार व स्वायत शासन विभाग के निर्देशानुसार नगर पालिका क्षेत्र फुलेरा में शहरी समस्या समाधान शिविर 2025 का आयोजन दूसरे रोज भी सफलता पूर्वक रहा। शिविर में अधिशासी अधिकारी शर्मा की उपस्थिति में जनप्रतिनिधि एवं कस्बे के गणमान्य लोगों एवं अन्य विभागों के कर्मचारियों ने शिविर में पहुंचे लाभान्वितों व आम जनता के लिए नो जन आधार अपडेट करवाएं,35 जन्म मृत्यु,विवाह पंजीकरण, 20 रोड लाइटें रिपेयर करवाई गए।

तथा शिविर में प्राप्त किए गए आवेदनों को नियमानुसार
जांच कर शीघ्र निस्तारण कर आम जनता को राहत प्रदान की गई, शिविर में उपस्थित नागरिकों एवं आमजन ने प्रशासन की तत्परता सक्रियता एवं समस्याओं के समाधान की दिशा में किए गए प्रयासों की सराहना की तथा शाहरी समस्या समाधान शिविर 2025 में अधिक से अधिक लाभान्वित करने हेतु लोगों को प्रेरित किया गया।

Author: aapnocitynews@gmai.com





