[darkmysite switch="1" width_height="45px" border_radius="30px" icon_width="20px" light_mode_bg="#121116" dark_mode_bg="#ffffff" light_mode_icon_color="#ffffff" dark_mode_icon_color="#121116"]

बच्चों को कार नहीं संस्कार दीजिए -संत बालकिशन महाराज

SHARE:

रूण फखरूदीन खोखर

पंचायत समिति मूंडवा के गांव रूण में बुधवार को रियां श्यामदास के संत बालकिशन महाराज ने जांगिड़ कालोनी में एक सत्संग समारोह में अपने प्रवचनों में कहा कि वर्तमान युग में युवा पीढ़ी मोबाइल के जंजाल में फंस गई है और संस्कारों को भूल गई है, इसीलिए अपनी औलादों को राजी करने के लिए कार मत दीजिए,

उन्हें अच्छे संस्कार दीजिए ताकि आपका और समाज का और गांव का नाम रोशन कर सके, इन्होंने बताया कि वर्तमान युग में युवा पीढ़ी को सत्संग के जरिए ही सुधारा जा सकता है,

इन्होंने बताया कि औलाद के तीन रूप होते हैं बेटा, लड़का और पूत इन्होंने व्याख्या करते हुए बताया कि बेटा वो होता है जो पिता की संपत्ति को बैठे-बैठे खाता है, इसी प्रकार लड़का वह होता है जो पिता की संपत्ति को लड़कर खाता है वही पूत वह होता है जो पिता की संपत्ति में बढ़ोतरी करते रहता है और साधु संत बहन बेटियों का आव आदर करता है ,

इसीलिए हमें अच्छे संस्कार देने की पहल करनी चाहिए। इस समारोह में इन्होंने और ढिंगसरी की संत महंत संतोष बाईसा ने प्रवचनों के साथ-साथ एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां दी। रामदेव और हरिराम जांगिड़ ने बताया इस मौके पर संत महात्माओं का शाल और फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।

इस मौके पर अखिल भारतीय जांगिड महासभा के नागौर जिला अध्यक्ष हड़मान राम जारोड़ा, रामदेव ,देबूराम ,गोविंदराम, हरिराम, बलदेवराम, कैलाशराम टूंकलिया, घनश्याम पालड़ीया, पुखराज गोटन ,भंवर लाल पालड़ीया , रामनिवास लांबा और  रामलाल गागुड़ा सहित रूण ,गागुड़ा व आसपास के गांवों के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Join us on:

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now