
तीन शातिर नकबजन ओम- प्रकाश उर्फ लाला, राजेश व शंकर उर्फ राजेन्द्र को किया गिरफ्तार।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) पुलिस थाने पर 11 अक्टूबर 2025 को परिवादी रमेश चन्द सैनी पुत्र सूरज राम निवासी कारी गरान ढाणी वार्ड नंबर 5 ने थाने पर उपस्थित होकर रिपोर्ट पेश की, कि मैं जयपुर गया हुआ था।

मेरे मकान में 07 अक्टूबर 2025 को रात्रि 12.30 बजे से 1.00 बजे के मध्य मकान के ताले तोड़कर चोर घुस गये सोने चांदी के आभूषण चुराकर ले गये। मुझे मेरे पडोसी द्वारा फोन के माध्यम से सूचना दी गई। आदि रिपोर्ट दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। पुलिस कार्यवाही विवरणः प्रकरण की वारदात का खुलासा कर शिघ्र आरोपियों को गिरफ्तार करने व चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु जयपुर जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक श्रीमती राशि डोगरा डूडी के आदेश अनुसार, तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूदू शिवलाल बैरवा व पुलिस उप अधीक्षक सांभरलेक अनुपम मिश्रा के सुपरविजन में तथा थानाधिकारी फुलेरा राजेन्द्र कुमार पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।

गठित टीम द्वारा आसूचना संकलन व तकनीकी सहायता द्वारा अथक प्रयास करते हुए प्रकरण में सोने चांदी के आभूषणों की चोरी करने वाले तीन अभियुक्तों ओमप्रकाश उर्फ लाला, राजेश व शंकर उर्फ राजेन्द्र को घर पर दबिश देकर डिटेन कर बाद अनुसंधान जुर्म प्रमाणित पाया जाने पर गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों का पीसी रिमाण्ड प्राप्त कर प्रकरण में विस्तृत अनुसंधान जारी है तथा प्रकरण में माल बरामदगी के प्रयास जारी हैं।
आरोपी राजेश के खिलाफ पुलिस थाना फुलेरा पर चोरी व नकबजनी के 04 आपराधिक प्रकरण व आरोपी शंकर उर्फ राजेन्द्र के खिलाफ पुलिस थाना तख्तगढ पाली, आबूरोड़ सिरोही, गोविन्दगढ जयपुर ग्रामीण, पोकरण जैसलमेर, रेवदर सिरोही, सादडी पाली, खिनवाडा पाली व रेनवाल जयपुर ग्रामीण में कुल 08 प्रकरण दर्ज हैं। गिरफ्तार आरोपियों का विवरणः- शंकर उर्फ राजेन्द्र पुत्र गोपाल लाल जाति बावरिया उम्र 19 साल, ओमप्रकाश उर्फ लाला पुत्र भंवर लाल उर्फ महबूब जाति बावरिया उम्र 23 साल, तथा राजेश पुत्र श्री लक्ष्मण उर्फ तोताराम जाति बावरिया उम्र 22 साल निवासी सभी ,बावरियो की ढाणी हरिपुरा थाना नरेना जिला जयपुर ग्रामीण। तरीका वारदातः अभियक्त मकानों व अन्य स्थानों की रैकी करते हैं फिर मौका पाकर मकानों में घुसकर जो भी सामान मिलता उसे चोरी कर ले जाते हैं। पुलिस टीम का विवरणः- राजेन्द्र कुमार पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी, धुडसिंह सउनि, राजेन्द्र . 2 सरदार कांस्टेबल।

Author: aapnocitynews@gmai.com





