[darkmysite switch="1" width_height="45px" border_radius="30px" icon_width="20px" light_mode_bg="#121116" dark_mode_bg="#ffffff" light_mode_icon_color="#ffffff" dark_mode_icon_color="#121116"]

राष्ट्रीय लोक अदालत 21दिसंबर को लेकर बैठक एवं वीडियो कॉन्फ्रेंस आयोजित।

SHARE:


फुलेरा (दामोदर कुमावत) आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 21 दिसंबर 2025 के सफल आयोजन को लेकर मंगलवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश भंवर लाल बुगारिया की अध्यक्षता में बैठक एवं वीडियो कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर जिला के सचिव पवन कुमार जीनवाल भी उपस्थित रहे।इस अवसर पर जयपुर जिला न्याय पालिका के समस्त न्यायाधीशों ने भाग लिया।

बैठक में लंबित मामलों की पहचान कर उन्हें राष्ट्रीय लोक अदालत में चिन्हित करने, अधिक से अधिक प्रकरणों के आपसी समझौते से निस्तारण, प्री-लिटिगेशन मामलों के समावेशन तथा आमजन को राष्ट्रीय लोक अदालत के लाभों के प्रति जागरूक करने पर विस्तृत चर्चा की गई।जिला एवं सत्र न्यायाधीश भंवर लाल बुगारिया ने निर्देश दिए कि सभी न्यायालय निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप प्रकरणों को सूचीबद्ध करें तथा पक्षकारों से पूर्व समन्वय कर लोक अदालत में प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित करें। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव पवन कुमार जीनवाल ने राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से त्वरित, सुलभ एवं निःशुल्क न्याय उपलब्ध कराने पर जोर देते हुए आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की।

Join us on:

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now