
पूर्व विधायक निर्मल कुमावत ने रक्तदाताओं को प्रेरित किया।
फुलेरा(दामोदर कुमावत) फुलेरा में आज मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में उप जिला अस्पताल में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।इस अवसर पर फुलेरा पूर्व विधायक एवं भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य निर्मल कुमावत ने उप जिला अस्पताल पहुंचकर रक्तदान करने वाले युवा साथियों एवं मातृ शक्ति का उत्साह वर्धन किया तथा उपस्थित अन्य युवाओं को भी रक्तदान हेतु प्रेरित किया।


साथ ही चिकित्सा प्रभारी डॉ धर्मेंद्र भामु से अस्पताल की व्यवस्थाओं एवं गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की तथा मरीजों तथा परिजनों से भी राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त चिकित्सा सुविधाओं को लेकर संवाद किया ।
उपस्थित जन सामान्य से चर्चा करते हुए पूर्व विधायक निर्मल कुमावत ने राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का भरपूर लाभ उठाने का आह्वान किया तथा मुख्यमंत्री के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर कार्यकर्ता बंधुओं को शुभकामनाएं प्रेषित की।

इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष महावीर प्रसाद जैन, सुरेश मिश्रा गजेंद्र सिंह शेखावत,पूर्व महामंत्री सुरेश कुमार सैनी, सरदार सिंह चौधरी, महेश सोनी ताराचंद अमेरिया,महेशसेन,विजय कुमार शर्मा, बालचंद जांगिड़ सहित मीडिया बंधु भी उपस्थित रहे।
सादर प्रकाश नार्थ।🙏🏻

Author: aapnocitynews@gmai.com





