
फुलेरा (दामोदर कुमावत) कस्बे के जोबनेर रोड स्थित उप जिला स्वास्थ्य केंद्र के सामने प्रत्येक रविवार को अंजली महिला एवं बाल उत्थान संगठन ट्रस्ट के सौजन्य से प्रत्येक रविवार को अस्पताल के मरीजों,परिजनों एवं जरूरतमंदों के लिए भोजन वितरण सेवा कार्य किया जा रहा है।

14 दिसंबर रविवार को इस पुनीत कार्य के लिए संभर लेक 12 एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एडवोकेट गिरीश चंद्र लागू के मुख्यआतिथ्य में निशुल्क भोजन व्यवस्था आरंभ की गई।

आज की भोजन व्यवस्था में विशेष सहयोग तेजपाल कुमावत निवासी बड़की ढाणी फुलेरा की ओर से किया गया। इस अवसर पर संस्था के प्रदेश अध्यक्ष महेश दाधीच व रणवीर सिंह ने नव नर्वाचित बार एसोसिएशन अध्यक्ष गिरीश चंद्र नागू का माला एवं सफा पहनकर अभिनंदन किया, वहीं तेजपाल कुमावत को भी सम्मानित किया।


Author: aapnocitynews@gmai.com





