[darkmysite switch="1" width_height="45px" border_radius="30px" icon_width="20px" light_mode_bg="#121116" dark_mode_bg="#ffffff" light_mode_icon_color="#ffffff" dark_mode_icon_color="#121116"]

सांभर बार एसोसिएशन के चुनाव संपन्न। एड. गिरीश चंद्र बने अध्यक्ष।

SHARE:


फुलेरा (दामोदर कुमावत) सांभर लेक बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए एडवोकेट गिरीश चंद्र ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 11 मतों से सिकस्त दी जबकि सचिव पद पर एड. प्रेमचंद भहडा ने अपने निकटतम निशांत शर्मा को 30 मतों से मात दी।

वहीं उपाध्यक्ष पद पर एड.एहसान उलहक ने एड गोपीचंद कुमावत को 15 मतों से हराया  तथा सहसचिव पद पर एड. रमेश कुमावत 11 मतों से विजय घोषित हुए। सांभर बार एसोसिएशन  के चुनाव शुक्रवार को चुनाव अधिकारी श्याम सुंदर पारीक की देखरेख में संपन्न हुए पिछले दो-तीन दिनों से न्यायालय क्षेत्र में चुनावी माहौल में देखा गया सभी एडवोकेट अपने-अपने उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान कराने के लिए जूटे रहे,

शुक्रवार को सुबह से ही बार एसोसिएशन कार्यालय मतदान केंद्र पर बार एसोसिएशन सदस्यों ने अपने मतों का प्रयोग किया और शाम 5:00 बजे चुनाव परिणाम आने तक उत्सुक समर्थक अपने- अपने प्रत्याशियों की जीत का दम भरते रहे, सर्वप्रथम अध्यक्ष पद के प्रत्याशी गिरीश चंद्र कडे मुकाबले में 11 मतों से जीत हासिल की, गिरीशचंद्र ने 56 मत प्राप्त किया जबकि उमाशंकर को 45 मतों पर संतोष करना पड़ा।

सचिव पद पर प्रेमचंद भहड़ा को 65 मत मिले, निशांत शर्मा को 35 मत मिले , उपाध्यक्ष एहसान उलहक को 57 मत प्राप्त हुए तो गोपीचंद कुमावत को 42मत मिले, महासचिव रमेश कुमावत ने 56 मत प्राप्त किए तो सतीश गुर्जर को 45 मतों पर संतोष करना पड़ा, जबकि कोषाध्यक्ष पद पर रवि वर्मा निर्विरोध चुने गए वहीं पुस्तकालय सचिव के लिए नवनीत पारीक एवं सांस्कृतिक सचिव पद पर राहुल शर्मा निर्विरोध चुने गए। निर्वाचन अधिकारी श्याम सुंदर पारीक के परिणाम घोषित करने के बाद वहां उपस्थित अधिवक्तागण एवं उपस्थित लोगों ने संगठन के नवनिर्वाचित पदाधिकारी का माल्यार्पण कर स्वागत करते हुए मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया।

Join us on:

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now