[darkmysite switch="1" width_height="45px" border_radius="30px" icon_width="20px" light_mode_bg="#121116" dark_mode_bg="#ffffff" light_mode_icon_color="#ffffff" dark_mode_icon_color="#121116"]

मीरा तैराकी संघ परिवार ने श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया आचार्य रजनीश (ओशो) का 94वां जन्मोत्सव

SHARE:

मेड़ता सिटी, (तेजाराम लाडणवा)
मीरा तैराकी संघ परिवार द्वारा आज जल मंदिर बम्ब बावड़ी परिसर में महान दार्शनिक व आध्यात्मिक गुरु आचार्य रजनीश (ओशो) का 94वां जन्मोत्सव अत्यंत श्रद्धा, सादगी और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम सुबह 8 बजे प्रारंभ हुआ, जहां स्थानीय नागरिकों, संघ सदस्यों और विशिष्ट अतिथियों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर ओशो के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की।

मुख्य अतिथि मीरा महोत्सव के पूर्व अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश बिड़ला ने ओशो के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर तिलक लगाया और आरती कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने ओशो के जीवन, विचारधारा और समाज पर उनके प्रभाव से उपस्थित जनों को अवगत करवाया। साथ ही मेड़ता सिटी के इतिहास और आध्यात्मिक धरोहर का भी सुंदर वर्णन किया।

वरिष्ठ अतिथि संस्कार स्कूल के डायरेक्टर दरियाव देव नागलिया ने ओशो के व्यक्तित्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि ओशो का जीवन आधुनिक युग में एक मार्गदर्शक प्रकाशपुंज की भांति है। उन्होंने मीरा तैराकी संघ परिवार के इस सत्कार्य की सराहना करते हुए इसे समाज को जागरूक करने वाला महत्वपूर्ण आयोजन बताया।

कार्यक्रम में महेश बडग़ुर्जर ने ओशो के जीवन, उनके दर्शन, ध्यान पद्धतियों और मानवता के संदेश पर सारगर्भित व्याख्यान प्रस्तुत किया। इसके बाद अन्य सदस्यों ने भी अपने विचार साझा किए और ओशो के प्रति सम्मान व्यक्त किया।

कार्यक्रम का कुशल संचालन डी. डी. चारण ने किया, जबकि मीरा तैराकी सघ के अध्यक्ष राजकुमा दैहिया ने सभी अतिथियों और उपस्थित लोगों का आभार जताया।

इस अवसर पर संघ की संरक्षक मंजू लता दैया, मानकंवर शर्मा, निषा शर्मा, मानवी टाक, कमल भाई गोयल, पुरुषोत्तम पंवार, गोरधन सोनी, सुनील टाक, श्रवण पुरी लिलिया, कैलाश सोनी, प्रेम भाटी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Join us on:

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now