


मेड़ता सिटी (तेजाराम लाडणवा)
गुटखा व्यवसायी द्वारकाप्रसाद जाजू के गोदाम में हुई 20 लाख 60 हजार रुपये की बड़ी चोरी के मामले का खुलासा पुलिस ने बुधवार को कर दिया, लेकिन इस खुलासे से एक दिन पहले ही परिवार के लिए सबसे बड़ी दुखद घटना सामने आई। चोरी का खुलासा जल्द हो—इसी उम्मीद में अधिकारियों के पास बार-बार गुहार लगा रहे जगदीश प्रसाद जाजू (बड़ाजी) ने खुलासे से एक दिन पहले ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया।
चोरी के बाद लगातार न्याय की गुहार
गुटखा व्यवसाय के इस गोदाम से भारी नगदी राशि चोरी होने के बाद परिवादी परिवार लगातार पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों से न्याय की मांग कर रहा था।
जगदीश प्रसाद जाजू, जो परिवार के वरिष्ठ सदस्य थे, चोरी के खुलासे और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयासरत रहे। कई बार जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा एवं वरिष्ठ अधिकारियों से मिलकर मामले में जल्द कार्रवाई की गुहार लगाई।
खुलासे से एक दिन पहले मिल गया गहरा सदमा
पुलिस ने 20/21 सितंबर 2025 को हुई चोरी का खुलासा 10 दिसंबर 2025 को किया।
लेकिन खुलासे की इस सूचना से सिर्फ एक दिन पहले, परिवार के वरिष्ठ सदस्य जगदीश प्रसाद जाजू का निधन हो गया।
परिवार के मुताबिक, चोरी की बड़ी घटना और लंबे समय तक खुलासा नहीं होने की चिंता व मानसिक तनाव बीमारी ने उन्हें भीतर तक तोड़ दिया था।
चोरी का खुलासा—तीन आरोपी गिरफ्तार
जैसा कि पुलिस ने बताया—
तीन माह की मेहनत के बाद मेड़ता सिटी थाना व डीएसटी टीम ने तीन आरोपियों विशाल, महेन्द्र और मोन्टी मोहम्मद को गिरफ्तार किया है।
20 लाख 60 हजार रुपये की चोरी तकनीकी जांच, सीसीटीवी विश्लेषण और फील्ड इंटेलिजेंस के आधार पर उजागर हुई।
परिवार में शोक, कस्बे में संवेदना
जाजू परिवार में दोहरी मार पड़ी—
एक तरफ बड़ी चोरी, दूसरी तरफ खुलासे से ठीक पहले परिवार के बुजुर्ग सदस्य का अचानक निधन।
कस्बे में इस घटना को लेकर गहरा शोक है और लोगों ने परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
जाजू परिवार का कहना है कि उनके बड़ाजी को चोरी के मामले में न्याय न मिलने की चिंता और तनाव लंबे समय से बीमारी के चलते तोड़ दिया।

Author: aapnocitynews@gmai.com





