
अभियुक्तों से, चोरी की गई बकरी को भी किया बरामद ।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) थाना ईलाका फुलेरा के श्योराणो का बास तन मुण्डवाडा में हुई एक बकरी चोरी होने के मामले में थाना फुलेरा पर दर्ज प्रकरण में पुलिस ने मात्र 20 घंटे में त्वरित कार्रवाई करते हुए न केवल दो चोरों को गिरफ्तार किया बल्कि चोरी गई बकरी को बरामद करने में सफलता हासिल की।

थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि 5 – 6 दिसंबर की रात्रि में मुंडवाड़ा ग्राम थाना इलाके से अज्ञात चोर एक बकरी को चोरी कर ले गए जिसकी रिपोर्ट दर्ज होने पर जयपुर जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक श्रीमती राशि डोगरा डूडी ने अज्ञात चोरों को गिरफ्तार कर चोरी गई बकरी को बरामद करने के संबंध में
आवश्यक आदेश दिए जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक दूदू, जिला जयपुर ग्रामीण शिवलाल बैरवा व पुलिस उप अधीक्षक अनुपम मिश्रा के सुपरविजन व दिशा निर्देश मे थाना प्रभारी राजेन्द्र कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया जाकर अज्ञात आरोपीयो के सबंध में तकनीकी सहायता ली जाकर एवं आसूचना संकलन कर अभियुक्त जितेन्द्र उर्फ जितू व प्रकाश लाल वर्मा को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तो के कब्जे से चोरी हुआ माल पशु बकरी एवं घटना में प्रयुक्त वाहन मोटरसाईकिल को बरामद किया।

घटना का विवरण:06 दिसंबर 2025 को परिवादी श्रवण लाल पुत्र चौथूराम वर्मा जाति बलाई उम्र 45 साल निवासी श्योराणों का बास मुण्डवाडा ने एक रिपोर्ट पेश की कि 5,6 दिसंबर2025 की रात्री को समय करीब 2 बजे चोरो द्वारा मेरे बाडे मे पीछे से घुसकर एक बकरी को चोरी कर ले गये। डेयरी के पास रात्री को जितू नाम का लडका गुमानपुरा का था प्रकाश के पास आया था जो रात्रि को बाइक लेकर घुम रहा था। मेरे को शक है कि जीतू गुमानपुरा व उसका दोस्त मेरे बाडे मे घुस कर बकरी की चोरी कर सकते है। मेरी बकरी की किमत करीब 20,000/- रुपये है आदि रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान आनन्द कुमार हैड कानि. के बजुम्मे किया गया। टीम द्वारा गिरफ्तार आरोपीः- 1. जितेन्द्र उर्फ जितू पुत्र मालीराम जाति बलाई उम्र 23 साल निवासी गुमानपुरा एवं 2. प्रकाश लाल वर्मा पुत्र मालीराम काला जाति बलाई उम्र 30 साल निवासी श्योराणो का बास तन मुण्डवाडा थाना फुलेरा जिला जयपुर।

Author: aapnocitynews@gmai.com





