

मेड़ता सिटी, तेजाराम लाडणवा
मेड़ता सिटी रेलवे स्टेशन परिसर में आज एक महत्वपूर्ण वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में पदम श्री हिमकाराम भाभू नागौर, पर्यावरण प्रेमी रामचंद्र पिचकिया खखडकी, पर्यावरण प्रेमी सुखराम गोलिया आकेली , समाजसेवी सुनील श्री श्रीमाल बुटाटी प्राइवेट प्रेमी एवं युवा समाजसेवी वीरेंद्र डागा बोरुदा सहित कई पर्यावरण प्रेमियों की मौजूदगी में बरगद, पीपल एवं छायादार पौधारोपण किया गया।

कार्यक्रम के दौरान बुकिंग बाबू ओम प्रकाश बिश्नोई ने कहा, मैंने अपने बच्चें के जन्मदिन पर पौधे लगाए हैं इस बीच कुछ सामाजिक संस्था उन्हें भी यहां पहुंचकर पौधारोपण किया मेरे साथ वीरेंद्र डागा , छोटू राम वैष्णव एव अनेकों साथियों ने नियमित अपनी सेवाएं दी और दे रहे हैं इसी कारण जो आप देख रहे हैं यह सब साथियों की देन है मैं तो मेरी टीम को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने नियमित अपना समय देकर बच्चों की तरह मेरे साथ कंधे से कंधा मिलाकर सेवा दे रहे हैं ,
समाजसेवी सुनील श्री श्रीमाल बुटाटी ने कहा कि रेलवे स्टेशन पर किया गया पौधारोपण चारभुजा नाथ पर मीराबाई के दर्शन करने आने वाले हर व्यक्तियों को जीवन को तरोताजगी देगा।”
पदम श्री हिमकाराम भाभू ने कहा, “मैं अब तक मेरे जीवन में 7.5 लाख पौधे लगाए हैं जिसमें से 5 लाख वृक्ष बनकर तैयार हो गए हैं। जिंदगी प्रतिवार स अरबो रुपए की ऑक्सीजन प्राप्त हो रही है। मेड़ता सिटी में कुछ वर्षों पहले पुलिस थाने के सामने नीम का पौधा लगाए थे जो आज ऑक्सीजन की फैक्ट्री तैयार हो गई है।”
पर्यावरण प्रेमी रामचंद्र पिचकिया ने कहा, “आज हमने मेड़ता सिटी रेलवे स्टेशन पर पौधारोपण किया है जो आने वाले समय में ऑक्सीजन की फैक्ट्री बनकर तैयार हो जाएगी। हमें ऐसे पुण्य के कार्य करने वाले व्यक्तियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनकी मदद करनी चाहिए।”
पर्यावरण प्रेमी सुखराम गोलियां अकेली ने कहा, “पौधा लगाकर उसे वट वृक्ष बनाना एक बच्चे को बड़ा करने से भी कठिन होता है। हमें ऐसे लोगों के साथ मिलकर काम करना चाहिए जो पर्यावरण संरक्षण के लिए काम कर रहे हैं।”


Author: Aapno City News
