
पत्रकार बाबूलाल सैनी
लक्ष्मणगढ़ 08 अगस्त। इलेक्ट्रिक कॉन्ट्रेक्टर के रूप में मुम्बई महानगर में एक जाना-पहचाना नाम है दिलीप चुनवाल का जिन्होंने व्यवसाय में सफलता का परचम पिता की मेहनत, आशीर्वाद व स्वयं की कड़ी मेहनत से लहराया है । शुरुआती दौर में प्राइवेट नौकरी करने वाले चुनवाल ने 2007 में हर्ष इलेक्ट्रीकल फर्म बनाकर स्वयं का काम शुरू करने का मानस बनाया और इलेक्ट्रिक कॉन्ट्रेक्टर के रुप में अपने कदम बढ़ाये तो फिर कभी पीछे मुड़कर नही देखा।

वर्तमान में फर्म में 18 लेबर काम करते हैं जिनमें सुपरवाइजर, वायरमैन व हैल्पर शामिल हैं ।मुंबई में जन्मे व पढ़ें लिखे चुनवाल की महानगर मुम्बई में गिनती जहां बड़े कान्ट्रेक्टर के रूप में होती है वहीं शेखावाटी व मुम्बई के बड़े भामाशाह के रूप में शुमार है ।
शेखावाटी अंचल के नवलगढ़ के मूल निवासी दिलीप के पिताश्री शंकरलाल चुनवाल करीब 8 दशक पूर्व मुम्बई गये। जहां घर-घर जाकर कपड़े सिलाई कर बच्चों को शिक्षित कर काबिल बनाया। पांच भाई-बहनों में दूसरे नंबर के चुनवाल का जन्म 2 फरवरी 1970 को मुम्बई में हुआ । शेखावाटी अंचल के नवलगढ़ के मूल निवासी शंकर लाल सैनी व श्रीमती संतरा देवी के पुत्र दिलीप चुनवाल से एक भाई बडे दो छोटे भाई है तथा सबसे छोटी बहन है। इनकी पत्नी श्रीमती कुसुमलता पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन से बीए है जबकि पुत्र हर्ष बी ई इलेक्ट्रिकल फाइनल इयर में अध्ययनरत हैं।तथा वर्तमान में मुम्बई के भाईन्दर में निवास करते हैं। वाणिज्य स्नातक दिलीप चुनवाल की संपूर्ण शिक्षा मुम्बई में हुई तथा वहीं से इलेक्ट्रिकल में डिप्लोमा कर शुरू में नौकरी की । लेकिन नौकरी इन्हें ज्यादा दिनों तक रास नहीं आई तथा अपने दिल और दिमाग में कुछ बडा व अलग काम करने का संकल्प करने का दृढ़ निश्चय कर 2007 में स्वयं का व्यवसाय करने के लिए इलेक्ट्रिक कान्टेक्टर के रूप में अपने कदम रखते हुए सरकारी महकमों व बड़े बड़े घरानों की बिल्डिंग व भवनों का काम हासिल करने में जूटे तथा सफलता दर सफलता प्राप्त कर कामयाबी हासिल की । चुनवाल का नाम मुम्बई महानगर में इलेक्ट्रिकल कॉन्ट्रेक्टर व समाजसेवा के रुप में बड़ी सिद्धत के साथ लिया जाता है। तथा इनकी फर्म हर्ष इलेक्ट्रीकल में वर्तमान में करीब डेढ़ दर्जन कर्मचारी रोजगार हासिल कर रहे हैं।शेखावाटी अंचल में बनने वाले छात्रावास, गौशाला, धर्मशाला आदि में आर्थिक सहयोग कर बड़े भामाशाह के रुप में जानें पहचाने वाले दिलीप चुनवाल ने मुम्बई के भाईन्दर में समाज के भवन के लिए भी अहम भूमिका निभाई है तथा सैनी युवा प्रतिष्ठान के करीब चार वर्ष तक सैक्रेटरी रहते हुए संगठन को ऊंचाइयों पर ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।


Author: Aapno City News
