[darkmysite switch="1" width_height="45px" border_radius="30px" icon_width="20px" light_mode_bg="#121116" dark_mode_bg="#ffffff" light_mode_icon_color="#ffffff" dark_mode_icon_color="#121116"]

सेवा निवृत्ति पर डीआरएम एवं रेल अधिकारियों ने यूनियन के मंडल मंत्री को किया सम्मानित।

SHARE:


मुकेश चतुर्वेदी ने यूनियन में रहते हुए रेल सेवा में निष्ठा एवं उत्कृष्ट सेवाऐं दी: डीआरएम विकास पूरवार
फुलेरा (दामोदर कुमावत) मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय जयपुर में
शुक्रवार को तृतीय पी एन एम मीटिंग के समापन पर मंडल रेल प्रबंधक विकास पुरवार ने एन डब्लूआरईयू के मंडल सचिव मुकेश चतुर्वेदी(जो इसी महीने सेवानिवृत हो रहे हैं)को साफा व माला पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर मंडल रेल प्रबंधक विकास पुरवार ने चतुर्वेदी का सम्मान करते हुए कहा कि इन्होंने कर्मचारी संगठन में रहते हुए एक और कर्मचारी हितों के लिए प्रशासन को सदैव सजग करते रहे,

वहीं चतुर्वेदी ने रेल सेवा भी पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी एवं वफादारी से की है हमें इनकी कार्य शैली और व्यक्तित्व पर गर्व है।वहीं पीएनएम में उपस्थित अपर मंडल रेल प्रबंधक संजीव दीक्षित एवं गौरव गॉड, व.म.का. अ. सत्येंद्र यादव एवं सुनीता चौधरी, व.म.ई.(स),व.म.वा.प्र. पूजा मित्तल सहित मंडल रेल अधिकारी एवं यूनियन से के.एस. अहलावत, राकेश यादव, एवं सुवर्ण दीप कौर महिला अध्यक्ष,

करुणा सैनी एवं कोमल अरोड़ा सचिव सहित यूनियन सदस्य एवं पदाधिकारियों ने सम्मानित किया इस मौके पर यूनियन के मंडल मंत्री व जोनल कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश चतुर्वेदी ने कहा कि मेरी रगों में रेल का खून है और रेल कर्मचारी, अधिकारी सदैव सम्मानित रहे हैं और रहेंगे। मैं रेल सेवा से निवृत हो रहा हूं, पर जब तक मैं रहूंगा रेलवे और रेल कर्मचारियों के लिए सदैव तत्पर रहूंगा……. यह कहते हुए गला रूध गया।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Join us on:

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now