[darkmysite switch="1" width_height="45px" border_radius="30px" icon_width="20px" light_mode_bg="#121116" dark_mode_bg="#ffffff" light_mode_icon_color="#ffffff" dark_mode_icon_color="#121116"]

गीता नगर कॉलोनी में मूलभूत सुविधाएं बहाल हो।

SHARE:


पालिका ईओ को गीता नगर विकास समिति ने सोंपा ज्ञापन।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) कस्बे की हाई स्कूल के सामने इटावा रोड स्थित वार्ड नंबर 25 के गीता नगर कॉलोनी में मूलभूत सुविधाएं बहाल करने को लेकर गीता नगर विकास सेवा समिति अध्यक्ष महेश दाधीच के नेतृत्व में  पालिका अधिशासी अधिकारी को एक ज्ञापन देकर कॉलोनी में मूलभूत सुविधाएं बहाल कराने की मांग की। उन्होंने ज्ञापन में बताया कि गीता नगर कॉलोनी का समस्त विकास शुल्क पालिका ने प्राप्त कर पट्टे जारी किए हैं।

परंतु विकास के नाम पर यहां मूलभूत सुविधाओं का अभाव है, जिससे कॉलोनी वासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कॉलोनी में सड़कें नालियों का भाव है, इससे आवागमन बाधित होता है, वहीं गंदा पानी इकट्ठा होने से यहां  बीमारियों का अंदेशा बना रहता है, वही सुविधा क्षेत्र में यहां मंदिर एवं पार्क का नहीं होना तथा सफाई व्यवस्था नियमित नहीं होने के कारण लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। जबकि कॉलोनी विकसित होने से पूर्व विकास शुल्क आदि सभी पालिका ने प्राप्त कर लिए परंतु यहां के विकास की अनदेखी के कारण लोग त्रस्त हो रहे हैं इस कॉलोनी की सभी सुविधाएं बहाल करवा कर कॉलोनी वासियों को राहत दिलाई जाए, इस पर अधिशासी अधिकारी ने शीघ्र ही सुविधा बहाल करने का आश्वासन दिया,इस अवसर पर उपाध्यक्ष सुरेंद्र बाना, कोषाध्यक्ष मुकेश शर्मा शाहिद कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद रहे।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Join us on:

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now