

नागौर के रिया बड़ी में अवैध बजरी खनन को लेकर एक बार फिर से हिंसक झड़प हो गई। सोमवार शाम को हुए इस टकराव में 6 से ज्यादा ग्रामीण घायल हो गए, जिनमें से 5 को अजमेर रेफर किया गया है।
ग्रामीणों का आरोप है कि बजरी से भरे डम्पर को रोकने पर बजरी माफियाओं ने उन पर कैंपर चढ़ा दी, जिससे वे घायल हुए हैं। जबकि एसडीएम सुरेश केएम का कहना है कि ऐसा कुछ नहीं है, सिर्फ लीजधारक के लोगों और कुछ ग्रामीणों में हाथापाई हुई है।
मामले को लेकर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी नाराजगी जताई है और पुलिस-प्रशासन को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने बताया कि बजरी माफियाओं का तांडव जारी है और पुलिस-प्रशासन मूकदर्शक बने हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि मेड़ता विधायक नागौर पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा से लेकर बड़े नेताओं और अधिकारियों की पार्टनरशिप के आरोपी के चलते अवैध बजरी खनन को रोकने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। करणी माता मंदिर और औरण गोचर भूमि को भी बजरी माफियाओं से खतरा बना हुआ है। घटना की सूचना के बाद आरएलपी से क्यों कर के पूर्व विधायक मेड़ता पूर्व विधायक सहित अनेक नेताओं ने रियाबडी पहुंचकर प्रशासन के साथ वार्ता की गई
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और घायलों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है और स्थिति को नियंत्रित करने के प्रयास किए जा रहे हैं।


Author: Aapno City News
