[darkmysite switch="1" width_height="45px" border_radius="30px" icon_width="20px" light_mode_bg="#121116" dark_mode_bg="#ffffff" light_mode_icon_color="#ffffff" dark_mode_icon_color="#121116"]

रेल यात्रियों में यूटीएस ऑनमोबाइल ऐप की बढ़ती लोकप्रियता।

SHARE:


वर्ष 2024-25 में यूटीएस ऐप  से जयपुर रेल मंडल को हुई 15 करोड़ 8 लाख से अधिक आय।
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल में ऑनलाइन अनारक्षित टिकट की यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप की लोकप्रियता बढ़ रही है। वर्ष 2024-25 में 69 लाख 53 हजार से अधिक यात्रियों ने यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप से अनारक्षित टिकट बुक किए।


वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जयपुर श्रीमती पूजा मित्तल नें बताया कि जयपुर मंडल के सभी स्टेशनों परऑनलाइन अनारक्षित रेल टिकट बुकिंग केलिए यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप की सुविधा उपलब्ध है।
रेल टिकट लेने का काफ़ी यात्री इस मोबाइल ऐप का उपयोग कर रहे हैं,जिससे ऐप से अनारक्षित रेल टिकट बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज हुई है। जयपुर मंडल नें चालू वित्तीय वर्ष में 2025-26 में 1अप्रैल से 20 जून तक18 लाख 64 हजार से अधिक यात्रियों ने यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप से अनारक्षित टिकट बुक किए हैं। जिससे रेलवे नें 42 लाख रुपए की आय अर्जित की  है।
मंडल पर वर्ष 2023-24 में 43 लाख 59 हजार यात्रियों ने यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप का उपयोग करते हुए ऑनलाइन अनारक्षित टिकट बुक किए थे,जिससे रेलवे को 8 करोड़ 95 लाख हजार रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ था। इस प्रकार गत वर्ष की तुलना में वर्ष 2024-25 में लगभग 59% अधिक 69 लाख 53 हजार रेल यात्रियों ने टिकट बुक किए जिससे लगभग 68% अधिक 15 करोड़ 8 लाख रुपए का रेल राजस्व प्राप्त हुआ है।
मोबाइल ऐप पर उपलब्ध सुविधाएं:-
1.अनारक्षित टिकटों की बुकिंग
2.सीजन टिकट जारी एवं नवीनीकरण करें
3.पेपर टिकिट एवं पेपरलेस टिकिट दोनों प्रकार के टिकिट प्राप्त की जा सकते हैं
4.बुक किए टिकिटों का विवरण चेक करें
5.आवश्यकतानुसार प्रोफाइल उपयोग करें
मोबाइल ऐप के लाभ:-
1.आपका मोबाइल आपका टिकिट है
2.मोबाइल ऑफलाइन मोड में होने पर भी टिकिट दर्शाया जा सकता है
3.त्वरित टिकिट बुक करें
4.लंबी कतार से बचें एवं समय की बचत करें
5.पेपर बचत व किरायें में आकर्षक छूट
मोबाइल ऐप का उपयोग कैसे करें:-
1.यूटिएस ऐप प्ले स्टोर व अन्य स्टोर से डाउनलोड करें
2.ऐप पर रजिस्ट्रेशन हेतु साइन अप करें
3.टिकट बुक करने के लिए लॉगिन करें।
4.लॉगिन आई.डी. मोबाइल नंबर पर रजिस्ट्रेशन करें
5.मैसेज से प्राप्त चार अंकों के पासवर्ड का उपयोग करें
6.टिकट बुक के लिए आर-वॉलेट का उपयोग करें
7.आर-वॉलेट को डेबिट कार्ड,नेट बैंकिंग,यूपीआई अथवा यूटिएस काउंटर द्वारा रिचार्ज करें।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Join us on:

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now