[darkmysite switch="1" width_height="45px" border_radius="30px" icon_width="20px" light_mode_bg="#121116" dark_mode_bg="#ffffff" light_mode_icon_color="#ffffff" dark_mode_icon_color="#121116"]

समाज सेवा योजना शिविर में मूक जीव संरक्षण के लिए विद्यार्थियों ने लिया संकल्प.  21 परिण्डे लगाकर पक्षियों की सेवा करने का निर्णय

SHARE:

खाखड़की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 15 दिवसीय समाज सेवा योजना शिविर के तीसरे दिन मूक जीव संरक्षण के लिए विद्यार्थियों ने 21 परिण्डे लगाकर नियमित सेवा करने का संकल्प लिया। शिविर प्रभारी पुरुषोत्तम दाधीच ने बताया कि ग्रीष्म अवकाश में विद्यार्थियों को समाज सेवा के प्रति जागरूक करने के लिए यह शिविर लगाया जाता है।

शिविर के माध्यम से समाज सेवा के प्रति उत्तरदायित्व का प्रशिक्षण दिया जाता है। पर्यावरण प्रेमी रामचन्द्र पिचकिया ने कहा कि समाज सेवा योजना शिविरों में विद्यार्थियों को समाज सेवा, पशु पक्षियों की सेवा, साफ सफाई कार्य योजनाओं से संस्कारित बनाया जाता है।

वरिष्ठ सहायक मुकेश दाधीच ने समाज सेवा कार्य योजनाओं को निष्पादित करते हुए पक्षियों के लिए लगाए गए मिट्टी परिण्डो में नियमित शीतल जल प्रबंधन करने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर पंचायत शिक्षक पुखराज कुलरिया, मानवी, हेमलता, शिल्पा सिसोदिया, सतपाल, वीरेंद्र सागर, राहुल, दलीप, करण, वीरेंद्र मेघवाल सहित शिविरार्थियों ने सहभागिता की।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Join us on:

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now