[darkmysite switch="1" width_height="45px" border_radius="30px" icon_width="20px" light_mode_bg="#121116" dark_mode_bg="#ffffff" light_mode_icon_color="#ffffff" dark_mode_icon_color="#121116"]

नए डीआरएम ने रेलवे स्टेशन पर जांची यात्री सुविधाएं, दिए सख्त निर्देश

SHARE:


उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के नवपदस्थापित डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने शुक्रवार को जोधपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और यात्री सुविधाओं की दृष्टि से व्याप्त कमियां तुरंत दूर करने के निर्देश दिए।

उन्होंने सर्कुलेटिंग एरिया, रेलवे प्लेटफॉर्म, लिफ्ट, एस्केलेटर, एकीकृत क्रू लोको लॉबी, टिकट खिड़की, यात्री प्रतीक्षालयों इत्यादि की गहन जांच की और वहां व्याप्त कमियां दूर करने और यात्री सुविधाओं पर लगातार निगरानी रखने के दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने ट्रेन के जनरल डिब्बों में यात्रा कर रहे यात्रियों से भी बात की और उनसे फीडबैक लिया।

उन्होंने स्टेशन पर स्थित खानपान इकाइयों की भी जांच की और इनके संचालकों को अवधि पार खाद्य वस्तुओं की बिक्री न करने की सख्त चेतावनी दी। उन्होंने निरीक्षण के दौरान शाखाधिकारियों को निर्देश दिए कि रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के कारण स्टेशन पर आवागमन करने वाले यात्रियों को कोई असुविधा न हो इस बात की लगातार मोनिटरिंग की जानी चाहिए।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Join us on:

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now