[darkmysite switch="1" width_height="45px" border_radius="30px" icon_width="20px" light_mode_bg="#121116" dark_mode_bg="#ffffff" light_mode_icon_color="#ffffff" dark_mode_icon_color="#121116"]

पांच दिवसीय श्री हनुमान उत्सव के दूसरे दिन भव्य श्रृंगार व धार्मिक कार्यक्रम।

SHARE:


महिलाओं ने किये भजनों और हनुमान चालीसा पाठ।
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
श्री राम नगर स्थितश्री उमा महेश्वर मन्दिर पर चल रहे पांच दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम में बुधवार को श्रीबालाजी का भव्य श्रंगार किया जाकर भोग लगाने के बाद दोपहर 3:00 से 5:30 बजे तक स्थानीय महिलाओं द्वारा भजनों व हनुमान चालीसा के पठन किये गए।

कार्य क्रम की जानकारी देते हुए वैद्य गणेश चंद दाधीच ने बताया कि को हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में दिन में मंगलवार को दिन में 12 बजे श्री बालाजी को भोग लगाकर महाआरती शंख ध्वनि के साथ कि गई एवम आतिशबाजी कर प्रशाद वितरण किया एंव  रात्रि 8 बजे भक्त मंडल द्वारा सुंदरकांड पठन किये गए जिसमे वैध प्रभुदयाल दाधीच,वैधगणेशचंद्रदाधीच विजयगोपालदाधीच,डॉ अविनाशदाधीच,सुरेशसैनी हेमन्त कुमावत,दामोदर कुमावत ,विमलेश दाधीच आजाददाधीच,मयंकशर्मा हृदयांश दाधीच,देवांश दाधीच,कपिल कुमावत, कार्तिक कुमावत,रोशन चोयल,अनुराग अग्रवाल अर्पित अग्रवाल, सूरज शर्मा,सुरेंद्रपिनुकुमावत, दुर्गेश कुमावत ,दिव्य जांगिड़ नमनकुमावत,नमन सिंह,कान्हा कुमावत आदि भक्त उपस्थित रहे सुंदर कांड के पश्चात आरती कर प्रशाद वितरण किया ।

उन्होंने बताया कि नित्य रात्रि 8 बजे भोग, हनुमान चालीसा पठन आरती व प्रशाद जारी रहेगा और नित्य पांच दिन तक नया श्रृंगार, भोग आरती का क्रम बना रहेगा और पांचवे दिन शनिवार को रात्रि 8 बजे मन्दिर के बाहर भव्य मण्डप बनाकर भव्य संगीतमय सुंदरकांड के पठन होंगे ।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Join us on:

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now