[darkmysite switch="1" width_height="45px" border_radius="30px" icon_width="20px" light_mode_bg="#121116" dark_mode_bg="#ffffff" light_mode_icon_color="#ffffff" dark_mode_icon_color="#121116"]

फ्रूट्स विक्रेता कालुभाई ने पर्स लौटाकर दिया ईमानदारी का परिचय, पर्स में बीस हजार के साथ चैक व दस्तावेज थे

SHARE:


बोरावड़ (मोहम्मद शहजाद)। शहर के जाटाबास तिराहे के सब्जी-फल विक्रेता ने ग्राहक का पर्स लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बालाजी कॉलोनी निवासी मार्बल व्यवसायी रामजी सारड़ा सोमवार देर शाम सब्जी-फल आदि खरीदने आए तथा फल आदि लेते समय अपना पर्स वहीं पर भूल गए।

पर्स मिलने पर सब्जी विक्रेता बड़ू निवासी मोहम्मद रज्जाक उर्फ कालु भाई ने पर्स खोलकर देखा तो उसमें बीस हजार रूपये नकद सहित दो चैक व हिसाब के दस्तावेज व बैंक व व्यक्तिगत कार्ड आदि रखे हुए थे। कार्ड से सारड़ा की पहचान कर कालुभाई ने उन्हें कॉल किया तथा उनका पर्स मिलने की जानकारी दी। इसके बाद सारड़ा ने पुन: मौके पर पहुंचकर अपना पर्स प्राप्त किया तथा कालुभाई सहित उपस्थित अशोक कुमावत, राधेश्याम प्रजापत, रियाज आदि का मुंह मीठा करवाते हुए कालुभाई का आभार जताया।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Join us on:

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now