[darkmysite switch="1" width_height="45px" border_radius="30px" icon_width="20px" light_mode_bg="#121116" dark_mode_bg="#ffffff" light_mode_icon_color="#ffffff" dark_mode_icon_color="#121116"]

ग्लैमर ब्यूटी पार्लर को एनएसडीसी एवं जी.एस.डी.एम. से मिली मान्यता

SHARE:




रिपोर्टर–विमल पारीक


कुचामनसिटी

शिक्षा नगरी कुचामनसिटी अब फैशन के क्षेत्र में भी आगे बढ़ रहा है। एक ओर जहां समय-समय पर यहां फैशन शो का आयोजन हो रहा है वहीं अब ग्लैमर ब्यूटी पार्लर (आरती सर्वा) को भारत सरकार के एन.एस.डी.सी एवं जी.एस.डी.एम. से भी मान्यता मिल गई है। संचालिका आरती सर्वा ने बताया कि ग्लैमर ब्यूटी पार्लर को ऑन जॉब ट्रेनिंग, एन.एस.डी.ए. (नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन) एवं आर.एस.डी.एम. (ग्रामीण स्किल डेवलपमेंट मिशन) का प्रमाण पत्र प्राप्त हो गया है।

भारत सरकार से मान्यता मिलने पर प्रशिक्षण केन्द्र का समारोह पूर्वक शुभारम्भ हुआ। इस अवसर पर नगर परिषद् सभापति आसिफ खान मख्य अतिथि थे वहीं ओंकाराम, फारूक विशिष्ट अतिथि थे। ओमप्रकाश सर्वा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। सर्वा ने बताया कि ग्लैमर ब्यूटी पार्लर कुचामन में सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त प्रथम व एकमात्र ट्रेनिंग सेंटर है, जिसके अंतर्गत सरकार द्वारा प्रमाणित प्रशिक्षण एवं प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। इस कार्यक्रम के अंतर्गत ग्लैमर ब्यूटी पार्लर की संचालिका आरती सर्वा द्वारा 11 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया तथा प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली सुरजी देवी काबरा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की 11 वीं व 12वीं की छात्राओं को समारोह में प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। स्थानीय व्यावसायिक प्रशिक्षिका अलका शर्मा ने कार्यक्रम की व्यवस्थाएं सम्भाली। इस अवसर पर शशिकांत, अलका शर्मा, प्रज्ञा अग्रवाल, पार्वती सर्वा सहित प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी 60 प्रशिक्षु मौजूद थे। कार्यक्रम में मंच संचालन चम्पा चौधरी ने किया।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Join us on:

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now