[darkmysite switch="1" width_height="45px" border_radius="30px" icon_width="20px" light_mode_bg="#121116" dark_mode_bg="#ffffff" light_mode_icon_color="#ffffff" dark_mode_icon_color="#121116"]

मेड़ता मंडी 19 अक्टूबर 2023 : जीरा, इसबगोल, चना, ग्वार, सुवा, सौंफ, रायडा आदि के ताजा भाव

SHARE:

नमस्कार किसान साथियों, मेड़ता मंडी 19 अक्टूबर 2023 में मेड़ता उपज मंडी के जीरा, इसबगोल, चना, ग्वार, सुवा, असालिया, सौंफ, रायडा आदि के ताजा भाव देखे. हम आपके लिए रोजाना नागौर जिले की मेड़ता कृषि उपज मंडी के ताजा भाव आपके अपने पोर्टल aapnocitynews.in पर लेकर आते है.

हमारा उद्देश्य किसान भाइयो तक मेड़ता मंडी के ताजा भाव और खेतीबाड़ी, मौसम, किसान योजनाये और सब्सिडी जैसी किसान लाभकारी योजना किसानो तक साझा करना है. तेजी-मंदी रिपोर्ट देखे.

 

मेड़ता मंडी 19 अक्टूबर 2023 : Merta Mandi Bhav

मेड़ता मंडी में आज गवार, जीरा और रायडा भाव में तेजी है. मेड़ता में आज भाव इसब हल्की तेजी में कारोबार कर रहे है. Ncdex वायदा में आज का ग्वार गम वायदा +25 तेजी के साथ 11,895 रूपये. जीरा वायदा बाजार आज +30 रूपये तेजी के साथ 56,395 रूपये पर कारोबार कर रहा है.

मेड़ता मंडी भाव 19-10-2023 (सुबह): मुंग 8400 रूपये, चना भाव 5900 रूपये, सुवा 15,000 रूपये, सौंफ 20,000 रूपये, जीरा भाव 57,000 रूपये, ग्वार 5400 रूपये, (aapnocitynews.in) इसबगोल 19,000 रूपये, तारामीरा 5100 रूपये,  असालिया 9700 रूपये, कपास 7500 रूपये, मैथी 6230 रूपये, और रायडा 5250 रुपये प्रति क्विटल चल रहा है.

नोट:- उपर दिए गए भाव आज  मेड़ता मंडी में सुबह की बोली के भाव है, भाव की अंतिम रिपोर्ट शाम 5 बजे के बाद मंडी सिमिति का अंतिम सुचना आने के बाद अपडेट की जाती है.

मेड़ता मंडी कल की फसल आवक

कल मेड़ता सिटी कृषि उपज मंडी, नागोर में फसलो की आवक निन्लिखित रही-

मुंग आवक – 1500 क्विटल
चना आवक – 1000 क्विटल
सुआ आवक – 200 क्विटल
सौंफ आवक – 700 क्विटल
जीरा आवक – 5000 क्विटल
इसबगोल आवक – 3000 क्विटल
रायडा आवक – 8000 क्विटल
ग्वार आवक – 1500 क्विटल
तारामीरा की आवक – 1000 क्विटल

Disclaimer:- किसान साथियों, आपके लिए हम रोजाना राजस्थान की अनाज मंडियो का भाव, वायदा बाजार भाव, तेजी मंदी रिपोर्ट और Ncdex & Mcx की किसान उपयोगी सुचना स्र्स्ल भाषा में बताते है, ताकि आपको उपयोगी जानकारी मिलती रहे. किसी भी व्यापर या सुचना की एक बार अधिकारिक स्त्रोतों से पुष्टि जरुर कर लेंवे.

हमारे पोर्टल aapnocitynews.in पोर्टल पर बताये गये समस्त भाव की जानकारी मंडी के व्यापारी, मिडिया स्त्रोत और अन्य ऑनलाइन प्रक्रिया से एकत्रित किये जाते है. अपनी फसल को क्रय या विक्रय करते समय सम्बन्धित मंडी सिमिति से भाव की पुष्टि जरुर कर ले, किसी भी जींस का भाव बोली, मांग और क्वालिटी के आधार पर बदलना सम्भव है. हमारा पोर्टल किसी लाभ अथवा हानि की जिमेदारी नहीं लेता इसलिए व्यापार खुद के जोखिम पर करें. धन्यवाद

 

Aapno City News
Author: Aapno City News

Join us on:

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now