[darkmysite switch="1" width_height="45px" border_radius="30px" icon_width="20px" light_mode_bg="#121116" dark_mode_bg="#ffffff" light_mode_icon_color="#ffffff" dark_mode_icon_color="#121116"]

आसलपुर जोबनेर रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन का रंगारंग प्रस्तुतियों से किया स्वागत। ट्रेन को देखने उमड़ा जनसेलाब।

SHARE:


फुलेरा (दामोदर कुमावत) वंदे भारत ट्रेन के शुभारंभ पर रेलवे स्टेशन आसलपुर जोबनेर पर रेल प्रशासन की ओर से आयोजित समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (टीआरडी) प्रदीप मीणा ने की,

जबकि मुख्य अतिथि जिला प्रमुख रमा चोपड़ा थी, वहीं ग्राम सरपंच श्रीमती सरला, जयपुर ग्रामीण सांसद प्रतिनिधि कमलेश कुमावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष छोटेलाल,ओबीसी प्रदेश मोर्चा के रामस्वरूप व दैनिक यात्री संघ अध्यक्ष गोपाललाल विशिष्टअतिथि थे। समारोह का मंच संचालन एस के माथुर ने बड़े जोश व् उत्साह भरे अंदाज में किया,

इस मौके पर सभी अतिथियों का नोडलअधिकारी व.म.वि.ई. (टीआरडी) प्रदीप मीणा ने माला, सपा व शाल ओढ़ा कर स्वागत सत्कार किया, तथा रेल अधिकारी प्रदीप मीणा ने उद्घाटन भाषण में वंदे भारत ट्रेन की खूबियों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया इस मौके पर जेएससी स्कूल की छात्राओं ने तथा डायमंड एकेडमी स्कूल विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के रंगारंग प्रस्तुतियां देते हुए

देशभक्ति गीतों से कार्यक्रम को और ओत प्रोत करते हुए रंगीन बना दिया। इन सभी प्रतिभागियों को प्रशासन की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

समारोह को सफल बनाने के लिए वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (टीआरडी) प्रदीप मीणा के सहयोगी आशीष शर्मा, कल्याण निरीक्षक मोहन मीणा,राजीव कुमार, संजीव कुमार, पंकज सिंह, कपिलसिंह व लाखन सिंह राठौड़ ने सहयोग देकर कार्यक्रम को चार चांद लगाए।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Join us on:

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now