
पालिका कार्यालय में अधिशासी अधिकारी की अध्यक्षता में लिए अहम निर्णय।
फुलेरा (दामोदर कुमावत)। आगामी गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर पालिका अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार शर्मा की अध्यक्षता में सरकारी एवं निजी विद्यालयों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के दौरान किए जाने वाले मार्च-पास्ट,पी टी और विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुतियों,गायन आदि से ओजस्वी एवं रंगारंग विभिन्न कार्यक्रमों को और भव्य बनाने एवं प्रस्तुति देने पर जोर देते हुए अलग-अलग टीमें एवं प्रतिनिधि मनाए गए जिनके अनुकरण से समझ में चार चांद लग सके। इसी प्रकार कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थियों और क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पालिका की ओर से दिए जाने वाले पारितोषिकों तथा स्कूल खेल मैदान में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में फुलेरा क्षेत्र के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे और कार्यक्रम को भव्य एवं सफल बनाने के लिए अपने सुझाव प्रस्तुत किए। इस अवसर पर पालिका कोषाधिकारी कष्ण कुमार यादव,कनिष्ठ अभियंता अजय चौधरी, नरेंद्र कुमार, आदि कर्मचारी एवं बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्य नविता वर्मा, गुरुजी हरजीत सिंह,ओमप्रकाश लाटा सहित सभी स्कूलों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

Author: Aapno City News




