
फुलेरा(दामोदर कुमावत) राज्य सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के दिशा निर्देशों की पालना में घुमंतू समुदाय समुदाय के लोगों को आवश्यक पहचान और शासकीय दस्तावेज उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नगर पालिका फुलेरा परिसर में विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में घुमंतू समुदाय के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर अपने आवश्यक प्रमाण पत्र बनवाए।

आयोजित शिविर के दौरान कुल 43 प्रमाण पत्र तैयार किए गए, जिनमें 21 जाति प्रमाण पत्र एवं 22 मूल निवास प्रमाण पत्र शामिल हैं। इन प्रमाण पत्रों के माध्यम से घुमंतू समुदाय के लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं, शिक्षा, रोजगार एवं सामाजिक सुरक्षा से जुड़ने में सहायता मिलेगी।

शिविर के आयोजन से घुमंतू समुदाय के लोगों में उत्साह देखा गया। लोगों ने नगर पालिका प्रशासन के इस प्रयास की सराहना करते हुए भविष्य में भी इस प्रकार के शिविर आयोजित करने की मांग की, ताकि वंचित वर्गों को मुख्यधारा से जोड़ा जा सके।

Author: Aapno City News




