
मेड़ता सिटी (तेजाराम लाडणवा)
नगर में प्रथम निर्माणाधीन श्री श्याम मंदिर के कार्य का निरीक्षण उद्योगपति एवं नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष आदरणीय गौतम जी टाक ने किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ठेकेदार को निर्माण में उच्च गुणवत्ता बनाए रखने तथा कार्य को समय पर पूरा करने के स्पष्ट निर्देश दिए। टाक ने कहा कि श्याम मंदिर मेड़ता सिटी के सनातन धर्म प्रेमियों के लिए भक्ति, आस्था और सामाजिक एकता का नया केंद्र सिद्ध होगा।
श्री टाक ने समाज के सभी धर्मप्रेमियों एवं भामाशाहों से मंदिर निर्माण में संयोग बढ़ाने की अपील की। निरीक्षण के दौरान श्याम मित्र मंडल मेड़ता सिटी परिवार के कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश टाक, सचिव राहुल बोराणा, उपाध्यक्ष बजरंग सोनी सहित मंडल पदाधिकारी मौजूद रहे।
किन्नर समाज की प्रेरणादायी भूमिका
निर्माण कार्य में किन्नर समाज की गादीपति राजकुमारी बाई का सहयोग विशेष रूप से उल्लेखनीय रहा। मुख्य भामाशाह के रूप में उनका संयोग मंदिर निर्माण की गति एवं भव्यता बढ़ाने में अहम माना जा रहा है। धार्मिक व सामाजिक कार्यों में उनकी सक्रिय भूमिका मेड़ता क्षेत्र में प्रेरणा का स्रोत बनी हुई है।




Author: aapnocitynews@gmai.com




