[darkmysite switch="1" width_height="45px" border_radius="30px" icon_width="20px" light_mode_bg="#121116" dark_mode_bg="#ffffff" light_mode_icon_color="#ffffff" dark_mode_icon_color="#121116"]

फुलेरा में उल्लास की उड़ान।   माँ मीरा मैरिज गार्डन में जुटे पतंगबाज, हर्षोल्लास के साथ मनाया दान-पुण्य का पर्व।

SHARE:


फुलेरा (दामोदर कुमावत): सांस्कृतिक विरासत और आधुनिक उत्साह का संगम आज माँ मीरा मैरिज गार्डन में देखने को मिला। मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में आयोजित भव्य पतंगबाजी उत्सव में समाज के विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य नागरिकों ने शिरकत की।
पंचायत समिति सदस्य डी एल नोदल ने इस अवसर पर कहा कि यह त्यौहार हमारी संस्कृति और एकता का पर्व है जो हमें
आपस में जोड़ने का काम करता हैं।

यह दिन धर्म परायण एवं दान पुण्य करने के लिए भी माना जाता है।इस उत्सव में सेना के जवान हीरा लाल जाट, सरस डेयरी के फूलचंद जांदू और मोहन जांदू जैसे प्रबुद्ध जनों ने युवाओं के साथ डोर थामकर परंपराओं को आगे बढ़ाया। नितिन सिंगला, हिमांशु और मयंक देवाल सहित युवाओं की टोली ने इस दिन को यादगार बना दिया।

इसी प्रकार नगर में गूंज वो काटा वो मारा का शोर के साथ दिनभर चला पतंगबाजी का दौर, कस्बे के आसमान में जिधर देखो उधर ही रंग बिरंगी पतंगों अंबर फेल रखा था, युवाओं ने मकर संक्रांति पर उत्साह पूर्वक पतंगबाजी कर झूम उठे, वहीं कस्बे के शनि मंदिर में पोष बड़ों का आयोजन भी रखा गया जहां      शेखावत,पं.यादराम जोशी, चंद्र प्रकाश कटरा,अमरचंद, शनि मंदिर पुजारी राम अवतार आचार्य सहित लोग उपस्थित रहे।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Join us on:

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now