[darkmysite switch="1" width_height="45px" border_radius="30px" icon_width="20px" light_mode_bg="#121116" dark_mode_bg="#ffffff" light_mode_icon_color="#ffffff" dark_mode_icon_color="#121116"]

इस बार आसमान के राजा सुरक्षित रहे। (Wco की ओर से)। मकर संक्रांति के उल्लास में एक छोटी पहल ने बड़ा संदेश दिया ।

SHARE:



फुलेरा (दामोदर कुमावत)कस्बे में नगर पालिका परिसर में लगाए गए ‘निशुल्क पक्षी चिकित्सा शिविर’ में इस बार घायलों की संख्या कम रही, जो हम सभी के लिए गर्व की बात है।(WCO) के मोहित शर्मा के अनुसार, लोगों की जागरूकता की वजह से पक्षी कम घायल हुए। विशेषज्ञ डॉक्टर्स और वन विभाग की टीम ने मिलकर किया घायलों का उपचार।

टीम WCO ओमप्रकाश पिंटी, आरती, पूजा, तरुण और अन्य ने दिन-रात सेवा कर अपना संकल्प निभाया।
“काटा- मारा” के शोर में बेजुबानों की चीख न दबे, यही सच्ची इंसानियत है। पक्षी प्रेमियों की इस जीत के लिए WCO संस्था ने परिंदों की जान बचाई।


WCO (वाइल्ड लाइफ करिएचर ऑर्गेनाइजेशन) द्वारा मकर संक्रांति पर आयोजित पक्षी चिकित्सा शिविर में इस वर्ष सकारात्मक परिणाम देखने को मिले। संस्था के संस्थापक ओमप्रकाश पिंटी और सदस्य मोहित शर्मा ने बताया कि जन-जागरूकता के कारण इस बार मांझे से घायल पक्षियों की संख्या में कमी आई है।

शिविर में डॉ. गणेश गर्ग, डॉ. सीताराम नागा और वन विभाग की टीम के सहयोग से घायल परिंदों का त्वरित उपचार किया गया। बेजुबानों के प्रति कस्बे की यह संवेदनशीलता चर्चा का विषय बनी हुई है।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Join us on:

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now