

मेड़ता सिटी (तेजाराम लाडणवा)
श्री चतुरदास जी महाराज मंदिर बुटाटी धाम में वर्तमान में बर्तन, बिस्तर, रजाई-गद्दे आदि आवश्यकता से अधिक उपलब्ध हो चुके हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए मंदिर विकास समिति ने श्रद्धालुओं एवं भक्तों से विनम्र अपील की है कि फिलहाल उक्त सामग्री की भेंट मंदिर में न करें।
समिति अध्यक्ष देवेंद्र सिंह बुटाटी ने बताया कि भक्तों की आस्था व भेंट सदैव स्वागत योग्य है, किन्तु वर्तमान में भौतिक सामग्री के रूप में बर्तन-बिस्तर पर्याप्त मात्रा में संचित हैं, इसलिए अगले आदेश तक इनकी भेंट स्थगित रखने का अनुरोध किया गया है।
समिति के अनुसार इस अपील का उद्देश्य सामग्री का संतुलित उपयोग व प्रबंधन सुनिश्चित करना है ताकि अनावश्यक संग्रह न हो।
भक्तों में इस सूचना को लेकर सकारात्मक सहयोग की अपेक्षा जताई गई है।

Author: aapnocitynews@gmai.com





